8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल कामना को लेकर आज तीज पर्व पर उपवास रखेंगी महिलाएं, कोरोना का है साया फिर भी उत्साह है भारी …

बाजार में गुरूवार को इसी के चलते भीड़भाड़ रही। कपड़ा सहित साडिय़ों की दुकानों में महिलाओं की दिनभर आवाजाही बनी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Today women will keep fast on Teej festival with respect to Mars, the shadow of Corona is still high ...

मंगल कामना को लेकर आज तीज पर्व पर उपवास रखेंगी महिलाएं, कोरोना का है साया फिर भी उत्साह है भारी ...

खैरागढ़. कोरोना महामारी के बाद भी तीज पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण महिलाओं में उत्साह का माहौल रहा। बाजार में रौनकता कम जरूर रही, लेकिन उत्साह कम नहीं हुआ। शुक्रवार को मनाए जाने वाले तीज पर्व पर महिलाएं दिनभर तैयारियों में जुटी रही। पति के दीर्घायु एवं खुशहाली की कामना के लिए कठिन व्रत की शुरूआत रात से हो गई।

भगवान शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर आज व्रत पूर्ण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल का असर इस पर्व पर भी नजर आया। व्रत त्यौहारों के क्रम में छग में तीजा को महत्वपूर्ण एवं पारंपरिक पर्व माना जाता है। इस बार कोरोना के चलते महिलाओं में मायके जाने का उत्साह कम जरूर रहा, लेकिन पर्व को लेकर उत्साहित रहे। बाजार में गुरूवार को इसी के चलते भीड़भाड़ रही। कपड़ा सहित साडिय़ों की दुकानों में महिलाओं की दिनभर आवाजाही बनी रही। तीज पर्व को लेकर बाजार में सप्ताह भर से रौनक बनी रहती है। कपड़े, श्रृंगार, आभूषण, इत्यादि की दुकानोंं में भीड़ बनी रहती थी। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व जैसा माहौल नहीं बन पा रहा है।

80 रू किलो तक बिका करेला

तीज पर्व पर व्रत रखने के पूर्व महिलाएं कड़वे खाने के रूप में करेले की सब्जी खाती है। गुरूवार को बाजार में करेले का दाम आसमान पर रहा। आम दिनों में 20 से 30 रू किलो में बिकने वाला करेला गुरूवार को 80 रू किलो बिका। इसके बाद भी लेने वालों की कमी नहीं रही। बाजार में आज करेले की मांग सर्वाधिक रही। इसके अलावा पूजा सामग्रियों की अच्छी-खासी मांग और तीज पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल है। आज शाम विधि-विधान से पूजा अर्चना कर व्रत को पूर्ण करेंगी।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग