15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कारधानी के दो कलाकार बने एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज का अहम हिस्सा …

सृजन के दो कलाकार अभिनित वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर में

less than 1 minute read
Google source verification
Two artists of Sanskarhani became an important part of the web series of MX Player ...

संस्कारधानी के दो कलाकार बने एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज का अहम हिस्सा ...

राजनंदगांव. छत्तीसगढ़ में बनी वेब सीरीज द स्मॉल टाउन डायरीज अब बन चुकी है छत्तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज जो एमएक्स प्लेयर पर दिखाई जा रही है जिसमें शहर के सृजन रंग यात्रा के मंझे हुए कलाकार उत्कर्ष श्रीवास्तव और सुरभि श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई है इस वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ के और भी कलाकार शामिल हैं। वेब सीरीज के डायरेक्टर शुभम राव है। इसके प्रड्यूसर अभिषेक अग्रवाल हैं इस वेब सीरीज की सिनेमेटोग्राफी शिवांशु दुबे ने की है।

वेब सीरीज के कलाकार उत्कर्ष और सुरभि ने बताया इसे पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसमे लोगो ने इसे बेहद पसंद किया। अब इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है एम एक्स प्लेयर एक इंटरनेशनल ऐप है जिसमें दुनिया भर की तमाम शॉर्ट फिल्म फिल्म्स और वेब सीरीज मौजूद हैं।

एक फिल्म अमेरिकन चैनल पर हो चुकी है रिलीज

वेब सीरीज के कलाकार उत्कर्ष ने बताया कि आने वाले समय में उनकी एक और बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। वहीं वेब सीरीज की कलाकार सुरभि बताती हैं कि उनकी एक बेहतरीन फिल्म हाल ही में एक अमेरिकन चैनल पर रिलीज हो चुकी है। सांस्कृतिक संस्था सृजन रंगयात्रा राजनांदगांव के साथ जुड़कर दोनों कलाकार पिछले आठ वर्षों से नगर में अपने अभिनय की अलग पहचान छोड़ी है। सृजन रंगयात्रा के सभी कलाकारों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।