CG Fraud News: धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को प्राप्त करने के लिए म्यूल एकाउंट उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से कुल 70 लाख 83 हजार 519 रुपए जमा किया है।
CG Fraud News: साइबर अपराध व धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को प्राप्त करने के लिए म्यूल एकाउंट उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से कुल 70 लाख 83 हजार 519 रुपए जमा किया है।
आरोपी मनोज पिता हरिराम सोरते (40) निवासी नवागांव वार्ड 1 पानी टंकी व कृष्णा पिता लखनलाल सोनकर (32) साल निवासी नंदई चौक के खिलाफ धारा 317 (2), 317 (4), 317(5), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के बैंक स्टेमेंन्ट प्राप्त किया है।
केनरा बैंक के खाता कमांक 110205135489 के धारक चेतन मंडावी निवासी रामपुर ने पूछताछ करने पर सहयोगी साथी नागेश्वर पिता स्व. सालिक राम बोरकर ग्राम रामपुर को एवं दक्ष ट्रेडर्स के हिमांशु पिता मुकेश पात्रे निवासी मोतीपुर रामनगर ओपी चिखली का खाता कमांक 120002388599 को पूछताछ करने पर चेतन मंडावी के द्वारा मनोज सोरते को खाता व एटीएम को देना बताया गया था।