
अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर झाडिय़ों में जा घुसी और हो गई अनहोनी, इस घटना में दो की मौत, तीन गंभीर ...
राजनांदगांव. गातापार थाना क्षेत्र के लांजी से खैरागढ़ मार्ग में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद झाडियों में घुसने से दो युवकों की मौके पर मौत होने और तीन लोगों के गंभीर रुप से घायल होने का मामला सामने आया है। दोनों मृतक व सभी घायल भिलाई के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी 45 वर्षीय प्रशांत श्रीवास्तव, 32 वर्षीय सुनील चांडी, नरसिंग बहेरा, चन्द्रशेखर रड्डी और खपपाली उर्फ गुड्डू कार में सवार होकर लांजी गए हुए थे। बुधवार को वापस लौटते समय तेज रफ्तार कार लांजी से खैरागढ़ मार्ग में बैगाटोला गांव के पास पेड से टकरा गया और अनियंत्रित कार झाडियों में जा घुसी।
केपीएस स्कूल का शिकत है एक मृतक
घटना में कार में सवार प्रशांत श्रीवास्तव और सुनील चांडी की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रशांत श्रीवास्तव केपीएस स्कूल भिलाई में शिक्षक के पद पर थे। वहीं घटना में कार सवार नरसङ्क्षग बहेरा को गंभीर चोटे आई है। उसे भिलाई रेफर किया गया है। इसके अलावा कार चालक चन्द्रशेखर रड्डी और खगपाली को इलाज के लिए खैरागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मृतकों के शव को खैरागढ़ स्थित अस्पताल के मरचुरी में रखवाया है। गुरुवार को पोस्ट मार्टम के बाद मृतकों के शव को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
26 Dec 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
