scriptUttarkashi Tunnel Accident : Prayers for safety of workers in cg | उत्तरकाशी हादसा : 240 घंटे से टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए छत्तीसगढ़ में प्रार्थना का दौर जारी | Patrika News

उत्तरकाशी हादसा : 240 घंटे से टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए छत्तीसगढ़ में प्रार्थना का दौर जारी

locationराजनंदगांवPublished: Nov 21, 2023 06:59:53 pm

Uttarkashi Tunnel Accident : अब सभी मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए छत्तीसगढ़ में प्राथानाओं को दौर शुरू हो गया है

tnal_news.jpg
Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तरकाशी सुरंग हादसे में 41 मजदूरों को निकालने का अभियान 240 घंटे से जारी है। सोमवार को रेस्क्यू टीम को एक बड़ी सफलता मिली, जब एक 6 इंच के पाइप को अंदर पहुंचाया गया। (Uttarkashi Tunnel Accident ) इस पाइप के जरिये अब मजदूरों तक जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाई, मोबाइल, चार्जर पहुंचाई जाएंगी। पाइप के माध्यम से आज मजदूरों को पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया है। वहीं अब सभी मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए छत्तीसगढ़ में प्राथानाओं को दौर शुरू हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.