
Drug de-addiction
राजनांदगांव / खैरागढ़. शासकीय रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय खैरागढ़ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ब्लाक के ग्राम दिलीपपुर में 22 से 28 नवंबर तक 'स्वच्छता के लिए युवाÓ थीम पर आयोजित है। शिविर का उद्घाटन सरपंच अमरीका बाई, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.जेएन केशरवानी, विशिष्ठ अतिथि शैलेंद्र वर्मा की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। छात्रों द्वारा अतिथियों का स्वागत पश्चात रासेयो गीत की प्रस्तुति हुई।
सरपंच ने की छात्रों से सहयोग की अपील
सरपंच अमरीका बाई ने ग्राम में एनएसएस शिविर लगाने के लिए महाविद्यालय के छात्रों को सहयोग करने कहा। प्राचार्य केशरवानी ने व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को आवश्यक बताते हुए इसके उद्देश्य एवं लक्ष्य को देश सेवा में समर्पण की बात कही एवं रासेयो की भूमिका की प्रशंसा की साथ ही रासेयो बैच के महत्ता को बताते हुए एवं स्वामी विवेकानंद के आदर्श को प्रस्तुत करते हुए छात्रों से इसे अमल में लाने की बात कही।
ग्रामों में विकास के लिए जनजागरूकता जरूरी
शैलेंद्र वर्मा ने एनएसएस से ग्रामों में विकास के लिए जन-जागरूकता की बात कही। डीके बेलेन्द्र ने शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। बौद्धिक चर्चा के तहत जेके वैष्णव ने रासेयो के माध्यम से इसके पूर्व में शिविर के कार्यो का विवरण बताया साथ ही छात्रों को सात दिवसीय शिविर में होने वाले कार्यो, जागरूकता संबंधी बातों को विस्तार पूर्वक बताते हुए दैनिक दिनचर्या समय सारिणी के अनुसार पूर्ण दिवस के कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के साथ, नशा मुक्ति एवं पॉलीथिन का उपयोग नही करने की जानकारी सात दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्राम में बताने की बात को रेखांकित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रो. जीएस भाटिया, प्रो. जितेन्द्र साखरे, प्रो. सुरेश कुमार अडवानी, लक्ष्मी कर्महे, गिरिजा निषाद, व्याख्याता दुर्गा धीवर, अंजली पटेल, उमेंद चंदेल, चुम्मन प्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर कौशिक, आकाश धनगर, विजेन्द्र वर्मा, महेश रजक जितेन्द्र चतुर्वेदी दलनायक तुलेश्वर सहित ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Updated on:
29 Nov 2019 11:28 am
Published on:
29 Nov 2019 11:25 am

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
