19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 महीने में ही पति का सामने आया असली चेहरा, दहेज के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

Rajnandgaon Crime News : दहेज की मांग कर रोज प्रताड़ित होने पर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
6 महीने में ही पति का सामने आया असली चेहरा, दहेज के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

6 महीने में ही पति का सामने आया असली चेहरा, दहेज के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

Rajnandgaon Crime News : दहेज की मांग कर रोज प्रताड़ित होने पर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका का विवाह सामाजिक रीति-रिवाज से दोनों पक्षों की मनपसंद सहमति से वर्ष 25 जनवरी 2022 को हुआ। मृतिका अपने आरोपी पति के साथ वैवाहिक जीवन का निर्वहन करते रही।

यह भी पढ़े : ठेले पर कचरा लेकर निकले भाजपा नेता, नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

दहेज़ के लिए करता था मारपीट

6 माह तक पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहा किन्तु 6 माह बाद आरोपी पति के द्वारा आए दिन मृतिका को शादी के दहेज में अच्छा सा कोई बड़ा सामान, सोने, चांदी का कोई खास जेवर नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन विवाद कर मृतिका को प्रताड़ित करता रहा। (cg news hind) इन्हीं बातों को लेकर मृतिका को उसके मायके में कभी किसी सुख-दुख के कार्यक्रम में शामिल होने भी नहीं जाने देता था। मायके पक्ष से बात करने पर अंकुश लगाए रखा था। मायके पक्ष के लोग मृतिका से मिलने ससुराल आते थे तो इनसे भी नकारात्मक व्यवहार किया जाता था।

यह भी पढ़े : ऐसी लापरवाही आप नहीं करें... चांपा स्टेशन में एक यात्री की ट्रेन से कटकर हो गई मौत, मंजर देख कांप उठे लोग

पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

परिजनों के द्वारा कथन में बताए कि 11 जून को मायके पक्ष में छट्ठी का कार्यक्रम में जाने से मना किया गया। इन सभी बात व्यवहार की मानसिक, शारीरिक यातनाएँ एवं प्रताड़ना से मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। (chhattisgarh news) घटना पर से आरोपी पति माधव सिंह जयसवाल का अपराध कृत्य धारा 304 बी भादवि का घटित पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी माधव सिंह जयसवाल पिता को गिरफ्तार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग