
संस्कारधानी हुआ शर्मसार ! पहले युवक को बैठाया बर्फ में फिर जमकर की पिटाई, पीड़ित निर्वस्त्र दौड़ते पंहुचा थाना
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़ आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल ब्याज में दिए रुपयों को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा है वहीं पुलिस की मदद से पीड़ित थाने तक पहुंचा।
राजनंदगांव शहर में जरूरतमंदों को ब्याज में रुपए देने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है प्राइवेट फाइनेंसर अधिक ब्याज दर पर रुपए देते हैं और रुपयों की वसूली को लेकर पीड़ित को मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान भी करते हैं। राजनांदगांव शहर के लाल बाग थाने में आज कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। शहर के गुरुनानक चौक के पास स्थित एक कॉन्पलेक्स में अस्पताल के सफाई कर्मचारी की ब्याज के रुपए को लेकर जमकर पिटाई कर दी गई।
दरअसल प्रार्थी शैलेंद्र निषाद ने आरोपी राहुल वर्मा से लगभग 7 माह पूर्व 15 हजार रूपये 10 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज पर लिया था। लगभग 6 माह से ब्याज भी दे रहा था। वहीं 2 माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से वह मूल राशि की अदायगी नहीं कर पा रहा था। जिसे लेकर आरोपी राहुल वर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर शैलेंद्र निषाद की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी राहुल शैलेंद्र को निर्वस्त्र कर उसके कमर पर डंडे से पीटता रहा और फिर बर्फ की सिल्ली में उसे बैठाया इसके बाद फिर पीटाई की और फिर बर्फ में बैठाता रहा।
जैसे तैसे पीड़ित शैलेंद्र आरोपियों के चंगुल से छूटा और निर्वस्त्र ही दौड़ लगाकर पड़ोस के ही दुकान में पहुंचा। जहां से उसने पुलिस वाहन 112 को फोन लगाया और पुलिस की मदद से वह लालबाग थाने तक पहुंचा। लाल बाग थाने में पीडि़त का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया और पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
पीड़ित शैलेंद्र के साथ हुई इस मारपीट की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मारपीट में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है वही मुख्य आरोपी राहुल वर्मा की तलाश की जा रही है।
एम. एस. चंद्रा, सीएसपी
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
07 Feb 2020 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
