27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में 130 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी..पढ़े पूरी खबर

राजसमंद. जिले की चारों नगर निकायों में 130 पदों पर सफाई कार्मिकों की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी। इसमें सर्वाधिक नगर परिषद राजसमंद में 50 पदों पर भर्ती होगी। हालांकि गत दिनों हुई नगर परिषद की साधारण सभा में शहर में जनसंख्या अनुपात के अनुसार 101 नए पद सृजित करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया था।

2 min read
Google source verification
राजस्थान के इस जिले में 130 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी..पढ़े पूरी खबर

राजस्थान के इस जिले में 130 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी..पढ़े पूरी खबर

राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश में 24,797 रिक्त पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत राजसमंद नगर परिषद के लिए 50, नाथद्वारा नगर पालिका में 38, आमेट नगर पालिका में 24 और देवगढ़ नगर पालिका में 18 पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती होगी। इससे स्थानीय नगर निकायों में सफाई व्यवस्था चाक-चाबंद होगी। इसके साथ ही सफाईकर्मियों की कमी भी पूरी होगी। उल्लेखनीय जिन अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में जारी विज्ञापन संख्या 1/2023 दिनांक 09.06.23 के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी भी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

फैक्ट फाइल (राजसमंद नगर परिषद)
- 299 पद सफाई कर्मी के स्वीकृत
- 240 पदों पर वर्तमान में कार्यरत
- 010 पद अन्य कारणों से रिक्त
- 050 पदों पर होगी कार्मिकों की भर्ती

सफाई कर्मचारियों के 101 पद नए स्वीकृत
पिछले माह नगर परिषद की साधारण सभा में 101 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव लिया गया है। शहर में सफाई कर्मचारियों के पद जनसंख्या 2011 के अनुसार 299 हैं। जनसंख्या के अनुसार 1000 पर 4 पद सफाई कर्मचारियों होते हैं। इस तरह वर्ष 2024 में अनुमानित जनसंख्या (एक लाख) के अनुसार सफाई कर्मचारी के पद 400 स्वीकृत होने चाहिए। इसमें पूर्व में स्वीकृत 299 पद कम करते हुए 101 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है। इसमें स्टापिंग पैटर्न अनुसार 25 सफाई कर्मचारियों पर एक जमादार होता है। 400 सफाई कर्मचारी को दृष्टिगत 16 जमादार के, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 और स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम एक, अग्निशमन अधिकारी का एक, सहायक प्रकाश निरीक्षक के भी एक पद सृजित करने का प्रस्ताव पास कर मुख्यालय भेजा गया है।
साधारण सभा में रखा था प्रस्ताव
शहर की जनसंख्या बढऩे के कारण सफाईकार्मिकों के 101 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया है। सफाईकर्मियों के पदों से भरने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।
- अशोक टांक, सभापति नगर परिषद राजसमंद