
rajsamanad
राजसमंद।शहर में सिविल लाइन स्थित 33 केवी जीएसएस
के समीप शुक्रवार दोपहर नई विद्युत लाइन खींचते वक्त एक श्रमिक की करंट दर्दनाक मौत
हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पोल करंट से श्रमिक के झुलसने के बाद जीएसएस से
बिजली बंद करवाई, तब तक श्रमिक ने पोल के ऊपर ही दम तोड़ दिया। हादसे का कारण
जीएसएस से शट डाउन लिए बिना ही तार खींचना बताया जा रहा है।
पुलिस के
अनुसार बिच्छुदड़ा, थाना बदनोर (भीलवाड़ा) कैलाश (23) पुत्र गोपालसिंह रावत व
दयालसिंह (19) पुत्र पीरसिंह सिविल लाइन में 11 केवी की नई विद्युत लाइन के लिए तार
खींच रहे थे। लाइन पर दो तार खींच और एक तार नीचे से उठाकर पोल पर बांधते लगे, तभी
कैलाश पोल पर ही चिपक गया। पोल के बीच में खड़ा दयालसिंह झटके के नीचे आ गिरा, जो
बच गया। कैलाश का तड़पते-तड़पते 15 मिनट में दम टूट गया।
हालांकि झटके
लगते विद्युत वितरण निगम का लाइनमैन शंकरलाल लौहार दौड़कर 33 केवी जीएसएस पहुंचा और
बिजली आपूर्ति बंद करवाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नीचे लोग खड़े थे,
लेकिन वे बेबस रहे। पोल पर ही दम तोड़ दिया। फिर शव अन्य लोगों के सहयोग से नीचे
उतरवाया और आरके जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि ठेकेदार नारायणसिंह मौके पर ही नहीं आया।
इस पर कनिष्ठ अभियंता
छबिल कुमार यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और अन्य श्रमिकों के साथ जिला अस्पताल गए।
राजनगर थाने से हैड कांस्टेबल मनीष मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित कर दिया,
लेकिन देर शाम राजसमंद पहुंचे। शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में
रखवाया।
शटडाउन लिया ही नहीं
यह भी जानकारी में आया कि विद्युत
लाइन पर तार खींचने के दौरान 33 केवी जीएसएस से शट डाउन ही नहीं लिया गया। करीब
11.45 बजे श्रमिक के चिपकने की घटना के बाद 11.50 बजे शट डाउन लिया गया। शट डाउन
लिए बिना ही ठेकेदार ने बिजली लाइन खींचने का कार्य शुरू कर दिया। इस पर लाइनमैन
शंकरलाल लौहार ने भी ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद विद्युत ट्रांसफार्मर से लाइन
का तार अलग किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
