28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद: ओवरलोड बस पलटी, दो की मौत, 19 यात्री घायल

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
accident

राजसमंद। लावासरदारगढ़ क्षेत्र के घोसुण्डी के पास शनिवार सुबह क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो की मौत हो गई और 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से नौ लोगों को राजसमंद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बाकी लोगों का इलाज आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। मृतकों के परिजन आमेट अस्पताल में नारेबाजी कर रहे हैं और मुआवजे की मांग पर अड़ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक फतहनगर से देवगढ़ जाने वाली बस आमेट क्षेत्र से गुजरते समय लावासरदारगढ़ के घोसुण्डी के पास सुबह 9.30 बजे अचानक बेकाबू होकर पलट गई। दो यात्री बस से बाहर आ गिरे और नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्दर बैठे 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर किशोर-युवा और कुछ महिलाएं हैं। हादसे के वक्त अन्दर बैठी सवारियों को सम्भलने का मौका मिलता, उससे पहले ही उन्हें भारी चोंटें लग गईं। सब हक्के-बक्के रह गए। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार किशनलाल मीणा व थानाधिकारी पेशावर खां मय जाब्ते के घटनास्थल पहुंचे। 108 और 104 एम्बुलेंस के अलावा निजी वाहनों की मदद से घायलों को आमेट और राजसमंद के लिए रवाना किया गया।

राजसमंद अस्पताल में इन्हें कराया भर्ती नारायण सिंह (13) पुत्र देवी सिंह निवासी टोकरा, दिलीप सिंह (14) पुत्र शंकर सिंह निवासी ननाणा, श्रवण सिंह (19) पुत्र भंवर सिंह निवासी टोकरा, विनय पारीक (18) पुत्र हेमंत निवासी रेलमगरा, सुरेन्द्र सिंह (15) पुत्र किशन सिंह निवासी ननाणा, मुकेश (14) पुत्र प्रेम सिंह निवासी टोकरा और सीता देवी (40) पत्नी बंशीलाल निवासी आमेट को राजसमंद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। - बस की छत तक भरे थे यात्री प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि बस ठसाठस भरी थी। छत पर भी यात्री बैठे हुए थे। इस दौरान बस में कोई खलासी नहीं था। ड्राइवर ही बस जगह-जगह रोककर किराया वसूली कर रहा था।

नई रोड दबने से हादसा!
आमेट-सरदारगढ़ की करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन 10 किलोमीटर लम्बी यह सड़क अभी छह किमी ही बनी है। इस बीच जगह-जगह कंकरीट, पत्थर और निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी होने आए वाहनों के टायर फट जाते हैं। कई बार यह स्थिति हादसे का कारण भी बनती है। बताया गया कि शनिवार को जहां हादसा हुआ, वहां रोड कुछ जगह पर बैठ गई, जिससे तेज गति से चलती बस बेकाबू होकर पलट गई।

अस्पताल में परिजनों का हंगामा
इधर, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी है। हालात को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा। बताया गया कि आमेट में आइटीआइ पढऩे जा रहे कई छात्र हादसे का शिकार हो गए। मृत युवकों में भी एक आइटीआइ का छात्र था।

Story Loader