
साइबर ठगी का शिकार घाटी निवासी युवक मोबाइल दिखाते हुए। कुंवारिया
घाटी निवासी शंकरलाल पुत्र वरदा गाडरी ने रविवार दोपहर को किसी परिचित पटवारी से बातचीत की थी। इसके 10 मिनट बाद ही हुबहू पटवारी की आवाज में साइबर ठगों ने बातचीत करते हुए पुत्र के बीमार होने तथा उदयपुर चिकित्सालय में पुत्र को भर्ती कराने का झांसा देकर बातों ही बातों में मोबाइल से ऑनलाइन के माध्यम से 60 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बताया कि ठगों ने राशि को कुछ ही समय में दुबारा से ट्रांसफर करने की बात कही थी। परन्तु, राशि के वापस ट्रांसफर नहीं होने पर पीडि़त गाडरी को ठगी होने का संदेह हुआ। साइबर ठगी के पीडि़त गाडरी ने बाद में कुंवारिया पुलिस थाने व साइबर पुलिस थाना राजसमंद में जाकर आप बीती सुनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त ने बताया कि घटना के बाद वह बैंक में पहुंचा। वहां भी घटना की जानकारी देकर जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए उसकी जानकारी ली तो मालूम चला कि वह खाता अन्य प्रदेश का है।
बेटे के मोबाइल से भी राशि को कराया ट्रांसफर
पीडि़त शंकर लाल ने बताया कि परिचित की आवाज में बीमार बेटे के इलाज के बहाने साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करते हुए चार बार में 45000 रुपए ट्रांसफर करा दिए, जिसके बाद राशि ट्रांसफर नहीं हो रही थी तो बेटे के मोबाइल के माध्यम से 15 हजार रूपए और ट्रांसफर करवाए गए। साइबर ठगों ने शुरुआत में बातचीत करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की, जिसके बाद 70 हजार रुपए की आवश्यकता बताते हुए 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।
Published on:
09 Jan 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
