
आईड़ाणा. आठवीं कक्षा के लिए होने वाली प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों में 16 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों की सूचना संस्थाप्रधानों को सरकार को भेजनी होगी। फिर सरकार तय करेगी कि किस उम्र तक के लोगों को इस परीक्षा में बैठाया जाएगा।
विभाग के निर्देशानुसार 8 वीं की परीक्षा में आवेदन करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक है अपात्र माना गया है। विभाग का मानना है कि निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुसार बालक 6 वर्ष की उम्र में कक्षा एक में प्रवेश लेता है तो 14 वर्ष की आयु में कक्षा 8 उत्तीर्ण कर लेता है। अधिनियम की धारा 4 अनुसार विद्यार्थी को आयु के अनुसार कक्षा में प्रवेश दिया जाता है एवं 2 वर्ष तक विशेष प्रशिक्षण देकर कक्षा के स्तर तक लाया जाता है। ऐसे में किसी भी विद्यार्थी की आयु 16 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती। परीक्षा आवेदन के दौरान 16 वर्ष की आयु रखना परीक्षा की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए जरूरी है।
गत वर्ष 6 8 की उम्र वाले ने दी परीक्षा
गत वर्ष आयोजित हुई परीक्षा में 16 वर्ष से ऊपर और 6 8 वर्ष तक की आयु के 55797 परीक्षार्थियों ने अपने आप को नियमित विद्यार्थी दर्शाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया था जो इस परीक्षा की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। इस वर्ष भी 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को लेकर संस्था प्रधान पेशोपेश में हैं। विभाग से सभी बीईईओ एवं पीईईओ से 13 नवम्बर तक को अधिकतम आयु 16 वर्ष से कुछ अधिक होने की सूचना मांग है।
आज ही डाइट में भेजनी होगी सूचना
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 16 वर्ष से अधिक उम्र के कक्षा 8 में नियमित विद्यार्थियों की सूचना शुक्रवार शाम 4 बजे तक भेजनी होगी।
इस लिए जरूरी किया
वर्ष 2014 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में जनप्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उतीर्ण करने के बाद कई अंक तालिकाएं फर्जी होने के मामले उजागर हुए। उसके बाद लोगों ने मिली भगत कर कक्षा 8 में नियमित प्रवेश लेने के कक्षा 8 उतीर्ण करने का हथकंडा अपनाया। विभाग ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा आवेदन में उम्र का प्रावधान लागू किया।
इनका कहना...
विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार शाम 4 बजे तक आठवीं कक्षा में 16 वर्ष से अधिक उम्र वाले नियमित विद्यार्थियों की सूचना मांगी है। उम्र में छूट देने के बारे में विभाग निर्णय करेगा।
शांतिलाल जाट, परीक्षा प्रभारी, डाइट नाथद्वारा
Published on:
09 Nov 2017 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
