23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बालिका ने जिला कलक्टर से पूछ लिया आप कैसे बने कलक्टर…पढ़े पूरा मामला

राजसमंद. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम हुआ। जिले के अलग-अलग गांवों, कस्बों से आई बालिकाओं ने जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र तोमर से सफलता के गुर जाने।

2 min read
Google source verification
एक बालिका ने जिला कलक्टर से पूछ लिया आप कैसे बने कलक्टर...पढ़े पूरा मामला

कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर से बातचीत करती बालिकाएं व अन्य।

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रश्मि कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला कलक्टर एवं उपस्थित अतिथियों ने उपस्थित बालिकाओं से संवाद किया गया। बालिकाओं ने जिला कलक्टर और सीईओ से करियर को लेकर कई सवाल किए, जैसे-आपने आइएएस बनने का लक्ष्य कब निर्धारित किया, आइएएस कैसे बनते हैं, कोचिंग करें या सेल्फ स्टडी करें आदि। अधिकारियों ने भी इन प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया।
जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए
जिला कलक्टर से एक बालिका ने आइएएस बनने के सफर को लेकर पूछा तो जिला कलक्टर ने अपने स्कूली जीवन, मेडिकल की पढ़ाई से लेकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज क्लियर करने तक के सफर को विस्तार से बयां किया। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी आप लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ेंगे उतना अच्छा रहेगा। जिला कलक्टर ने बालिकाओं को अपना व्यक्तिगत अनुभव सुनाते हुए जीवन में कभी हार नहीं मानने और अपना लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।

कठिन परिश्रम से होता भविष्य का निर्माण
जिला परिषद सीईओ ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई और करियार के साथ-साथ आइएएस बनने तक के सफर को सभी से साझा किया। सीईओ ने कहा कि जब भी आप किसी परीक्षा की तैयारी करें तो कम से कम उसके गत दस वर्षों के पेपर्स को अवश्य देखें और अपनी तैयारी का आंकलन करें। कठिन परिश्रम करके अपना भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया।
कोई परेशान है तो उसकी बात जरूर सुनें
पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा ने महिला सुरक्षा पर कहा कि कभी भी कोई परेशानी या बात होने पर सबसे पहले पुलिस को जरूर सूचित करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके फ्रेंड सर्कल में कोई लडक़ी परेशान है तो उसकी बात सुनें। अगर वह बात नहीं कह पा रही है तो आप आगे आकर कहें, पुलिस मदद के लिए सदैव तत्पर है। जीवन में बिना डरे और बिना रुके आगे बढऩा चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बालिकाओं को अपनी समस्याओं के लिए विद्यालयों में रखी गरिमा पेटी के उपयोग का सुझाव दिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं यथा साक्षी पालीवाल, अनिता कंवर, माया जाट, अंजलि कुमावत, सुगना रैगर, कुसुम जिनगर, विद्या कुमावत, हनी चावला, रोशनी माली एवं आयुषी तंवर को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं बैग देकर सम्मानित किया। अंत में सभागार में उपस्थित सभी आगन्तुकों ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ ली।