
मृतक के घर के बाहर लगी लोगों की भीड़
कांकरोली थानाधिकारी हनुवंत सिंह ने बताया कि कांकरोली स्थित पुराने बस स्टैण्ड के निकट तेली मोहल्ले में सोमवार शाम को पत्नी और पति का शव कमरे में मिला। उन्होंने बताया कि जसवंत तेली (47) और उसकी पत्नी हेमलता तेली (44) मकान में अकेले रहते थे। उनके एक पुत्री है जिसकी शादी पहले चुकी है। जसवंत तेली ने कर्ज से परेशान होकर पहले पत्नी को मारा और इसके बाद फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को आर.के.राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में शिफ्ट कराया। मृतकों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक जसवंत ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। इसमें उसने बताया कि कोरोना के दौरान काम मंदा हो गया था। इससे काफी कर्जा हो गया था। कर्जदार कर्जा चुकाने के लिए परेशान कर रहे थे। गत दिनों उक्त कर्ज को चुकाने के लिए किसी बैंक से लोन लेना तय हुआ था, लेकिन किसी कारण बैंक ने भी लोन देने से मना कर दिया। इसके कारण परेशान चल रहा था। वीडियो में बताया कि पहले पत्नी को मार रहा हूं क्योंकि मेरे जाने के बाद इसके अकेले रहने पर कर्जदार इसे भी परेशान करेंगे। इसके कारण पहले पत्नी को मार रहा हूं और उसके बाद स्वयं भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं। उसने यह भी कहा कि मेरे जाने के बाद परिवार के किसी सदस्य को परेशान नहीं किया जाए।
Updated on:
23 Apr 2024 10:53 am
Published on:
23 Apr 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
