22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपरली देवली में खेत में काम करते किसान पर पैंथर ने मारा झपट्टा, हाथ में लकड़ी होने से बची काश्तकार की जान

कुंवारिया के गलवा ग्राम पंचायत के उपरली देवली गांव में रविवार सुबह खेतों में गए किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया

2 min read
Google source verification
Penther Attack

Penther Attack

राजसमंद. कुंवारिया के गलवा ग्राम पंचायत के उपरली देवली गांव में रविवार सुबह खेतों में गए किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि पैंथर के झपर्टा मारने के दौरान किसान के हाथ में लकड़ी होने से वह बाल-बाल बच गया। उपरली देवली निवासी किशनलाल कुमावत ने बताया कि गांव का चुन्नीलाल पुत्र लालू राम कुमावत खेत पर गया था, जहां रिचका की फसल के समीप मार्बल के लफरों से अचानक निकल कर आए पैंथर ने किसान पर गुर्राते हुए झपट्टा मारा। घटना के दौरान चुन्नी लाल का बेटा भी पास में ही था। अचानक पैंथर के हमला करने से चुन्नीलाल भी भौंचक्का रह गया। इस दौरान किसान के हाथ में लकड़ी व कूंट होने तथा उसके बिना घबराए जोर-जोर से आवाज लगाने से पैंथर उसके कुछ समीप आया, लेकिन फिर पीछे हटते हुए खेतों की तरफ भाग गया। पैंथर के पीछे मुड़ते ही किसान भी वहां से भागने के प्रयास में हड़बड़ाहट में खेत में ही गिरने से घायल हो गया। इस दौरान पिता-पुत्र ने सहायता के लिए लोगों को बुलाया, जिस पर आसपास के खेतों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक पैंथर खड़ी फसल से होते हुए भाग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर मार्बल के पत्थरों के ढेर बीच में गुफानुमा खड्डे में बैठा हुआ था, जहां से निकल कर किसान पर गुर्राते हुए हमला किया था। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर ने गत रात को भी भंवरलाल कुमावत के बाड़े में पांच फीट की दीवार को फांद कर बाड़े में बंधी हुई ढाई वर्ष की बछड़ी को शिकार बना लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर आए दिन उनके पाललु पशुओं को मार रहा है। वहीं, खेतों में किसानों पर हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है। इस अवसर पर ग्रामीण लालू राम, भंवरलाल, चुन्नीलाल, किशनलाल, सोहनलाल, रतनलाल, कमलेश, शंकरलाल, मांगीलाल, पोखरलाल, शंकरलाल, इंदिरा देवी, कमला देवी, श्यामू देवी आदि मौजूद थे।