राजसमंद

एक झोपड़ी में सिसकती ज़िंदगी : जब कोई अपना भी सहारा न बन सका, तब एक अजनबी ने बढ़ाया इंसानियत का हाथ

राजसमंद के आमेट कस्बे में बीते दिनों घटी एक सच्ची घटना ने यह साबित कर दिया कि इस दुनिया में इंसानियत अब भी जिंदा है

3 min read
Rajsamand News

मधुसूदन शर्मा

राजसमंद. राजसमंद के आमेट कस्बे में बीते दिनों घटी एक सच्ची घटना ने यह साबित कर दिया कि इस दुनिया में इंसानियत अब भी जिंदा है- बस ज़रूरत है किसी संवेदनशील आंख की, जो किसी की तकलीफ को देख सके, और किसी करुणामय हृदय की, जो किसी अजनबी की पीड़ा को भी अपनी मान ले।

घर के भीतर दो जिस्म, दोनों लाचार

यह कहानी है आमेट नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 में एक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहने वाली 70 वर्षीय गहरी बाई की, जिनकी ज़िंदगी किसी उपेक्षित इतिहास की तरह अंधेरे में डूबी हुई थी। उनका एकमात्र सहारा – पुत्र प्रतापसिंह, जो लकवाग्रस्त होकर स्वयं ही जीवन के लिए जूझ रहा है, उसकी नज़रें मां के दर्द को देख तो सकती हैं, मगर न हाथ बढ़ा सकती हैं और न ही आवाज़। गहरी बाई को करीब दो माह से बुखार, कमजोरी और अन्य बीमारियों ने बिस्तर से जकड़ लिया था। पेट भर भोजन का कोई ठिकाना नहीं, न ही सर के ऊपर छत ऐसी जो गर्मी-बारिश से बचा सके। कमरे में न पंखा था, न दवा, और न देखभाल करने वाला कोई अपना। यह दो जीवन थे- एक मां और एक बेटा – दोनों लाचार, दोनों बेसहारा, और दोनों मानो अंतिम सांसों की प्रतीक्षा में। एक कमरा था, जिसमें नमी भरी दीवारें और एक फटी चटाई ही उनकी दुनिया थी।

कहानी में मोड़: जब एक अनजान व्यक्ति ने देखा हकीकत

एक दिन, आमेट के ही निवासी और समाजसेवा में सक्रिय ओम पारीक को इस मां-बेटे की दुर्दशा का पता चला। उन्होंने जब घर जाकर हालात देखे, तो उनकी आंखें भर आईं। एक बुजुर्ग महिला जो बोल भी ठीक से नहीं पा रही थी, और एक बेटा जो बैठ तक नहीं सकता- यह दृश्य उन्हें झकझोर गया।

संवेदनाओं से उपजा संकल्प

ओम पारीक ने तय किया कि वह गहरी बाई और उनके बेटे को इस उपेक्षा के अंधेरे से निकालकर कुछ उजाले तक जरूर पहुंचाएंगे। उन्होंने कुछ भामाशाहों (दानदाताओं) से संपर्क किया और उसी दिन उस छोटे से कमरे में एक पंखा लगवाया, कुछ दवाइयों, बिस्तर और खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था की। लेकिन सिर्फ यही काफ़ी नहीं था। गहरी बाई की हालत बेहद नाज़ुक थी। वह बात करने में असमर्थ थी, हाथ-पांव काम नहीं कर रहे थे और चेहरा पीला पड़ा था। ऐसे में ओम पारीक ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को बुलाया और गहरी बाई को नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

प्रशासन और डॉक्टरों की तत्परता

जानकारी मिलने पर तहसीलदार पारसमल सालवी ने भी इस मामले में रुचि ली। अस्पताल में मौजूद डॉ. आशीष ने प्राथमिक उपचार किया और तुरंत ही मरीज की गंभीरता को देखते हुए उन्हें राजसमंद स्थित आर.के. जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। अब गहरी बाई राजसमंद अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें जरूरी पोषण और इलाज मिल रहा है। उनका बेटा प्रतापसिंह अब कम से कम यह देख पा रहा है कि उसकी मां एक बार फिर जीवन की ओर लौटने की कोशिश कर रही है।

वो जो अजनबी नहीं था, इंसान था

इस पूरी घटना में अगर किसी का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए, तो वह है ओम पारीक — जिन्होंने न केवल एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई, बल्कि समाज को यह दिखा दिया कि बदलाव सिर्फ सरकार या नीतियों से नहीं, बल्कि संवेदनशील इंसानों से आता है। जहां लोग आए दिन अपने परिजनों को वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं, वहां ओम पारीक ने एक अनजान महिला को मां का दर्जा देकर उसकी सेवा की। बिना किसी स्वार्थ के, बिना किसी प्रचार की चाहत के।

गहरी बाई की आंखों से बहता मौन आभार

आज जब गहरी बाई अस्पताल के बेड पर लेटी हैं, तो उनके चेहरे पर थोड़ा सुकून है। वह अब भी ठीक से बोल नहीं पा रही हैं, लेकिन उनकी आंखों से बहता एक-एक आँसू अपने आप में एक दुआ है- उन सब लोगों के लिए जो किसी बेसहारा के लिए फ़रिश्ता बन सकते हैं।

प्रशासन के लिए एक आईना, समाज के लिए एक सीख

यह घटना प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक सीख है। वार्ड स्तर पर यदि कोई स्वास्थ्यकर्मी या सामाजिक सुरक्षा प्रतिनिधि समय-समय पर ऐसे कमजोर तबकों तक पहुंचे, तो ऐसी त्रासद स्थितियों से बचा जा सकता है। बुजुर्गों के लिए योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब ज़मीन पर उन तक पहुंच पाएं।

इस घटना से जुड़ी कुछ भावनात्मक बातें

  • गहरी बाई के पास पेंशन कार्ड नहीं है। न राशन की नियमित आपूर्ति, न ही वृद्धावस्था सहायता।
  • प्रतापसिंह का आय प्रमाण पत्र बना हुआ है लेकिन उसमें अक्षम व्यक्ति की मदद की कोई सुविधा उन्हें नहीं मिली।
  • मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गहरी बाई और प्रतापसिंह पिछले एक दशक से इस झोपड़ी में रहते हैं, लेकिन कभी किसी ने इस घर में झाँककर नहीं देखा।
  • समाजसेवी ओम पारीक का कहना है:"मैंने किसी बड़े उद्देश्य के लिए नहीं, सिर्फ मन की आवाज़ सुनकर मदद की।"
Published on:
21 May 2025 01:08 pm
Also Read
View All
रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

यूरिया संकट ने बढ़ाई किसानों की चिंता, राजसमंद में लंबी कतारें, खाली हाथ लौटते किसान और सूखती उम्मीदें

अगली खबर