
हनुमानजी को भोग के लिए बनाए 121 किलो का रोट देखते प्रशासनिक अधिकारी। कुम्भलगढ़
कुम्भलगढ़. कस्बे में विशाल वाहन रैली दोपहर 3:30 बजे केलवाड़ा स्थित पावटिया हनुमानजी से निकली, जो 3 घण्टे में 51 ढोल के ढमाके, जोरदार आतिशबाज़ी और डीजे की धमचक के साथ लगभग 6.30 बजे दुर्ग पर पहुंची। वहां पूजा-अर्चना एवं अनुष्ठान के बाद हनुमानजी महाराज को 121 किलो के रोट का भोग लगाया।
महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। वाहन रैली में करीब 200 चारपहिया वाहन एवं सैकड़ों दुपहिया वाहनों के अलावा लगभग 5 हज़ार लोग पैदल चल रहे थे। हनुमानजी, शिवजी सहित कई देवी-देवता और महापुरुषों की झांकियां भी शामिल हुईं। केलवाड़ा से कुंभलगढ़ दुर्ग तक जय श्रीराम.. जय श्रीराम... गूंजता रहा। पूरे मार्ग में भगवा पताकाएं, भगवा वेशभूषाओं में सजे भक्त नजर आ रहे थे। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा-अधेड़ चल रहे थे। कई प्रसिद्ध-सिद्ध संतों ने भी भाग लिया, जिन्होंने दुर्ग में प्रवचन दिया।
मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन
कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान केलवाड़ा, चारभुजा और केलवा थाने की पुलिस के अलावा पुलिसलाइन राजसमंद और उदयपुर से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया, जो पूरे आयोजन में मुख्य स्थानों पर तैनात रहा। एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़, तहसीलदार रंजीत सिंह चारण, पुलिस उप अधीक्षक नरेश शर्मा और थानाधिकारी मुकेश सोनी लगातार गश्त करते रहे। पूरा आयोजन आयोजन समिति सदस्यों ने सम्भाला। युकां राष्ट्रीय पदाधिकारी वैभव उपाध्याय नीरज राणावत ने हनुमानभक्तों को रास्ते में शीतल पेय की सेवा दी।
कुम्भलगढ़ पर चढ़ते युवाओं को रोका
कुम्भलगढ़. यहां शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम समाप्ति के बाद कुछ युवा दुर्ग के ऊपर जाने का प्रयास करने लगे। दुर्ग 6 बजे बंद हो जाता है, जिस कारण पुलिस ने उन्हें रोका व समझाइश कर घर की ओर रवाना किया। कथित तौर पर यहां पुलिस व युवाओं में थोड़ी जोर-जबरदस्ती भी हुई, लेकिन थाना अधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि ऐसी किसी प्रकार की कोई बात नहीं हुई। कुछ युवा सिर्फ दुर्ग देखने के लिए ऊपर जाना चाहते थे, लेकिन दुर्ग तब तक बंद हो चुका था। उनको समझाकर घर भेज दिया।
ये रहे मौजूद
विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, युवक कांग्रेस से योगेंद्र सिंह परमार, वैभव उपाध्याय, दिलीप सिंह राव, कैलाश मेवाड़ा, भरत सिंह, प्रताप सिंह, सौरभ बाहेती, भाजपा से प्रेमसुख शर्मा, रतनसिंह, बब्बरसिंह, अल्पेश असावा व कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
हनुमान जन्मोत्सव पर उमराया बालाजी मंदिर पर भव्य कार्यक्रम
केलवा. हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बालाजी धाम उमराया में बाबुलाल, महेन्द्र कुमार कोठारी परिवार की ओर से ध्वजा चढ़ाई। इससे पूर्व परिवारजनों ने पूज्य संतों व धर्मावलम्बियो का तिलक लगाकर व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद धर्मसभा में संत निर्मलराम व महंत चेतननाथ का सान्निध्य प्राप्त हुआ। महेन्द्र कुमार कोठारी द्वारा सामाजिक सरोकार में किए गए कार्यों की संक्षिप्त प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हरिसिंह राठौड़, मानसिंह बारहठ, भरत पालीवाल आदि ने प्रांसगिक विषय पर अभिव्यक्ति दी। संचालन दिनेश कोठारी ने किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी, माधवलाल चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा सविता देवी, तनसुख नरेंद्र बोहरा, दिनेश बडाला, गणेश पालीवाल, हिम्मत कुमावत, नर्बदाशंकर पालीवाल, ललित साहु, गिराज श्रीमाली, बाबुलाल, चन्द्रा देवी, स्नेलता, अनिल, विकाश, मनोज, प्रिस, प्रेक्षा, प्रियांशी कोठारी, चिराग मेहता, अशोक जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
Published on:
07 Apr 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
