27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों की कटाई और अवैध खनन पर कार्रवाई, जब्त की एलएनटी मशीनें, अब लगेगी पेनल्टी

अब अवैध खनन करने वालों के अच्छे दिन गए! जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले में खनन माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं बची।

less than 1 minute read
Google source verification

राजसमंद. अब अवैध खनन करने वालों के अच्छे दिन गए! जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले में खनन माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं बची। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की सख्त निगरानी और "जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत अब खनन गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत नाथद्वारा में बीती रात 11:30 बजे मेरवतों की भागल गांव में जैसे ही अवैध खनन की सूचना मिली, प्रशासन की टीम बिजली की रफ्तार से मौके पर पहुंची। वहां नदी के भीतर दो एलएनटी मशीनें और एक डंपर पूरी रात अंधेरे का फायदा उठाकर खनन में जुटे थे। टीम को देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन प्रशासन ने एलएनटी मशीन जब्त कर खान विभाग के हवाले कर दी।

सिर्फ नदी ही नहीं, पहाड़ भी बचाए जा रहे

ग्राम कोटड़ी का ढाणा में पहाड़ की अवैध कटाई की सूचना पर एसडीएम रक्षा पारीक के नेतृत्व में एक और छापा मारा गया। नायब तहसीलदार अशोक चतुर्वेदी और अरुण सिंह की टीम ने वहां भी एक एलएनटी मशीन को खनन करते हुए पकड़ा। मशीन को तुरंत जब्त कर खान विभाग को सौंप दिया गया और पेनल्टी की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले, तो तुरंत दें। प्रशासन हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेगा और किसी भी कीमत पर खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।"