28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निकाय के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई खोलने की तैयारी

- 5 हजार से अधिक की आबादी वाले छह स्थानों पर खुलेगी इन्दिरा रसोई, 2011 की जनगणना के आधार पर खुलेगी रसोई, मिलेगा 8 रुपए में भोजन

2 min read
Google source verification
नगर निकाय के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई खोलने की तैयारी

नगर निकाय के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई खोलने की तैयारी

राजसमंद. शहरी क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई में आमजन को 8 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में अगले माह से इन्दिरा रसोई खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में छह स्थानों पर इन्दिरा रसोई खोली जाना प्रस्तावित है।
राज्य सरकार की आमजन को भरपेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार इन्दिरा रसोई ओर खोलने की घोषणा की है। इसके तहत 2011 की जनगणना के अनुसार 5 से 10 हजार की आबादी तक एक, 10 से 20 हजार की आबादी पर दो और 20 हजार से अधिक आबादी पर तीन इन्दिरा रसोई खोले जाने की घोषणा की है। इसके तहत राजसमंद जिले के अन्तर्गत छह ग्रामीण क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई खोली जानी प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। गत दिनों स्वायत्त शासन विभाग की ओर से वीसी के माध्यम से स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालांकि अभी जहां इन्दिरा रसोई खोली जाना प्रस्तावित है उन स्थानों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्तमान में करीब एक हजार इन्दिरा रसोई संचालित हो रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में इन्दिरा रसोई के संचालन से इनकी संख्या 2 हजार हो जाएगी। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर 9 स्थानों पर इन्दिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है।

प्रत्येक थाली पर 17 रुपए दिया जा रहा अनुदान
राज्य सरकार की ओर से 20 अगस्त 2022 में इन्दिरा रसोई का संचालन शुरू किया गया था। इसमें आमजन को 8 रुपए में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी और 250 ग्राम चपाती और अचार उपलब्ध कराया जाता है। उस समय सरकार की ओर से 12 रुपए अनुदान दिया जा रहा था। इसके बाद सरकार ने पांच रुपए अनुदान बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया है। इसके चलते सरकार को एक थाली 25 रुपए पड़ रही है, जबकि आमजन को आठ रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्दिरा रसोई खुलने का समय सुबह 8 से दोपहर एक बजे और शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित कर रखा है।
यहां खुलेगी इन्दिरा रसोई
गांव का नाम जनसंख्या रसोई की संख्या
रेलमगरा 8611 01
गिलूण्ड 9875 01
कुरज 6800 01
मोही 6600 01
कुंवारिया 6074 01
पीपरड़ा 5867 01
शहर में संचालित हो रही इन्दिरा रसोई
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन्दिरा रसोई खोली जानी प्रस्तावित है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को सम्मानपूर्वक भोजन मिल सकेगा। शहरी क्षेत्र में 9 स्थानों पर इन्दिरा रसोई संचालित हो रही है।
- अशोक टांक, सभापति, नगर परिषद राजसमंद

Story Loader