19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : बेरहम मारपीट का वीडियो वायरल कर खौफ कायम कर बनाई कोबरा गैंंग, पुलिस सात किए गिरफ्तार

देवगढ़ व भीम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस बरामद

3 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,devgarh police,Rajsamand police,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,rajsamand crime news,

VIDEO : बेरहम मारपीट का वीडियो वायरल कर खौफ कायम कर बनाई कोबरा गैंंग, पुलिस सात किए गिरफ्तार

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

देवगढ़/भीम. लूट, अपहरण, मारपीट व वारदात के लाइव वीडियो बनाकर लोगों में दहशत फैलाने वाली कोबरा गैंग के सरगना सहित सात बदमाशों को देवगढ़ व भीम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध भीम-देवगढ़ के अलावा भी कई थानों में दर्ज प्रकरणों में वांछित है। पुलिस ने एक देसी कट्टा व छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार देवगढ़ थाना प्रभारी महिपालसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एसआई पुष्पेंद्रसिंह, बलवंतसिंह के मय दल ने कानियाणा केे पास दबिश देकर अहमदाबाद जाने की फिराक में खड़े लाखागुड़ा निवासी कोबरा गैंग के सरगना सुरेन्द्रसिंह उर्फ सूर्या व उसके मुख्य साथी चेतन उर्फ टाइगर को दबोच लिया। शातिर बदमाश आठ माह पहले कामलीघाट चौराहे से काछबली के युवक का फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े अपहरण किया और लाठी, पाइप से बेरहमी से मारपीट की। इसका लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया। बाद में अपहृत युवक को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। तब से फरार चल रहे सुरेन्द्रसिंह व चेतन को देवगढ़ पुलिस ने दबोच लिया।

इसी तरह भीम थाना प्रभारी लाभूराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल ने चालीस मील चौराहे पर नाकाबंदी कर पायरी, काछबली निवासी मनोहरसिंह पुत्र प्रतापसिंह को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा बरामद किया, जबकि संदिग्ध जगह दबिश देकर सांगावास निवासी शंकरसिंह पुत्र डाउसिंह, मंडावर निवासी श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, देवडूंगरी भीम निवासी भैरूसिंह पुत्र पन्नासिंह व बलवीरसिंह पुत्र मिठूसिंह को को गिरफ्तार कर लिया। मनोहरसिंह के विरुद्ध अपहरण-मारपीट और शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट का प्रकरण दर्ज है। शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट में शंकरसिंह भी शामिल था। इसी तरह भैरूसिंह व बलवीरसिंह एक अन्य मारपीट के मामले में वांछित है। भीम पुलिस ने एक बार उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि अदालत में पेश करने के बाद वापस अपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया जाएगा।

कोबरा गैंग का सोशल ग्रुप
शातिर बदमाशों ने सोशल मीडिया पर कोबरा गैंग का ग्रुप बना रखा हैं, जिसके जरिये लोगों को डराने, धमकाने व खौफ पैदा करने का प्रयास करते हैं। मारपीट, डराने व धमकाने के खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर खौफ कायम करते हैं। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि कोबरा गैंग के सरगना तक इन आरोपियों के तार जुड़े हुए हैं या नहीं। इसको लेकर उनके मोबाइल नम्बरों की जांच के साथ उनसे भी खास पूछताछ की जा रही है।

सरगना के विरुद्ध दर्जनभर प्रकरण
कोबरा गैंग सरगना के विरुद्ध दर्जनभर से ज्यादा चोरी, लूट, तोडफ़ोड़, अपहरण, धोखाधड़ी, शराब तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं। सभी मामलों में फरार चल रहा है। इसके अलावा अजमेर जिले में भी कुछ प्रकरण है, जिसमें भी यह वांछित है। सरगना अक्सर महंगी लग्जरी कारे लेकर घूमता रहता था, जो ज्यादातर फाइनेंस पर ली, मगर कभी किसी फाइनेंस की किश्त नहीं चुकाई।

शराब पार्टी से युवाओं का साथ
सरगना सुरेन्द्र शराब तस्करी कर पैसा काता और शराब पार्टी कर क्षेत्रीय युवाओं का दिल जीत लेता। क्षेत्र के कई युवाओं को शराब तस्करी व अन्य अवैध कारोबार में लगाने की बात सामने आई है, जिसकी पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है। सरगना का गांव लाखागुड़ा है, मगर वह कभी घर नहीं रहता। अक्सर रात में घर आकर वापस अन्यत्र चला जाता।

बदमाश गिरफ्तार, शांति बहाल
कोबरा गैंग के जरिये लोगों में दहशत फैलाई जा रही थी। गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए भीम, देवगढ़, दिवेर व आमेट पुलिस के साथ स्पेशल टीम गठित की। पुलिस ने सरगना सहित सात को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य वारदात के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों को डराने का प्रयास कर रहे थे। इससे अब शांति व्यवस्था बहाल हो जाएगी।
भुवन भूषण यादव, जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद