
राजसमंद में निकाली गई आत्म सम्मान रैली में शामिल समाज के लोग व अन्य
राजसमंद. जिले में गुरुवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ दलित आत्म सम्मान रैली निकाली गई। इसमें सैकडों लोग शामिल हुए।
संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती पर जिला मुख्यालय पर संयुक्त दलित एवं आदिवासी संगठनों की ओर से जोश एवं उत्साह से आत्म सम्मान महारैली निकाली गई। इसके लिए क्षेत्रभर से दलित एवं आदिवासी वर्ग के लोग सुबह से ही कांकरोली बालकृष्ण स्टेडियम में पहुंचने लगे। कार्यक्रम समन्वयक एवं दलित नेता एस.एल. भाटी, डॉ. अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति अध्यक्ष संतोष दूरिया, संयोजक दिनेश पहाडिय़ा, अजाक जिलाध्यक्ष पी.के. बुनकर, अखिल भारतीय भीमसेना जिलाध्यक्ष लालूराम बैरवा, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी पूर्व अध्यक्ष किशन कबीरा आदि के नेतृत्व में स्टेडियम से महारैली रवाना हुई। रैली में दुपहिया व चारपहिया वाहनों पर क्षेत्रभर से आए लोग सवार थे। रैली में शामिल लोग जोश के साथ बाबा साहेब अमर रहे..., जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा...,एक-दो-तीन-चार बाबा तेरी जय जयकार...जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे, वहीं डीजे पर बाबा साहेब का गुणगान हो रहा था। रैली जेके मोड़, जलचक्की तिराहा, पुरानी कलेक्ट्री, कलालवाटी एवं रेगर मोहल्ला होते हुए 100 फि ट रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्कल पहुंची। जहां सभी ने श्रद्धापूर्वक डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनके बताए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पार्षद प्रमोद बडारिया, पूर्व पसून्द सरपंच बंशीलाल सालवी आदि के सान्निध्य में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभापति से डॉ. अम्बेडकर की उक्त प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर नई प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। इस पर सभापति ने मौके पर ही नई आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने तथा हाइमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की जिस पर दलित व आदिवासी समाजजनों ने नारों के साथ स्वागत कर धन्यवाद जताया। रैली के मार्ग में फैयाजुद्दीन शेख के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा जलचक्की पर शीतल जल जबकि मुकेश जाटव एवं अविनाश बाबू जाटव परिवार की ओर से सर्कल पर शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया।
Published on:
15 Apr 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
