scriptजन्म के दो घंटे बाद पालने में छोड़ा शिशु बालक, उपचार जारी | Baby boy left in cradle two hours after birth, treatment continues | Patrika News
राजसमंद

जन्म के दो घंटे बाद पालने में छोड़ा शिशु बालक, उपचार जारी

– आर. के. राजकीय चिकित्सालय स्थित पालनागृह में किया सुरक्षित परित्याग, उदयपुर रैफर

राजसमंदMay 24, 2023 / 10:45 am

himanshu dhawal

जन्म के दो घंटे बाद पालने में छोड़ा शिशु बालक, उपचार जारी

राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय स्थित नर्सरी में नवजात को देखते समिति अध्यक्ष व अन्य।

राजसमंद. शहर के आर. के. राजकीय चिकित्सालय स्थित पालना गृह में मंगलवार को दोपहर में जन्म के दो घंटे बाद शिशु बालक को छोड़ दिया गया। पालना गृह का अलार्म बजने पर नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्चे को नर्सरी में जाया गया। बच्चे को श्वास लेने में तकलीफ होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर बच्चे का उपचार जारी है।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय आर के चिकित्सालय स्थित पालना गृह में नव जात बालक को सुरक्षित परित्याग किया गया। उसके 2 मिनिट में अलार्म बजने पर मातृ शिशु इकाई की नर्स लक्ष्मी व लीला ने इसकी जानकारी पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित को दी। सूचना पर पहुंचे डॉ. सारांश संबल व डॉ. सुरेंद्र ने एनआईसीयू में भर्ती बच्चे का उपचार जारी किया। डॉ सुरेंद्र लीला ने बताया की बालक का वजन एक किलो चारा सौ ग्राम के करीब है। बालक को श्वास तथा अन्य तकलीफ होने से बाल चिकित्सालय उदयपुर के लिए रेफर किया गया । नवजात शिशु को शिशु गृह के कोर्डिनेटर प्रकाशचंद्र सालवी, आया सुगना व नर्सिंग स्टाफ के साथ उदयपुर बाल चिकित्सालय में उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के द्वारा भेजा गया। वहां पर बालक को भर्ती कर सीपेप पर रखा गया है। बालक का उपचार जारी है।

Home / Rajsamand / जन्म के दो घंटे बाद पालने में छोड़ा शिशु बालक, उपचार जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो