
absconding prize accused of poxo act arrested
राजसमंद. 15 दिन पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर घर बुलाकर युवती से बलात्कार किया। मामले को लेकर राजनगर थाने में पसून्द के एक नाबालिग के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।
सीआई लीलाधर मालवीय ने बताया कि पीडि़ता ने दी रिपोर्ट में शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना के बारे में बताया। रिपोर्ट में लिखा कि वह मुम्बई की रहने वाली है। पसून्द के एक नाबालिग ने उसे इंस्टाग्राम पर करीब 15 दिन पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। स्वीकार करने के बाद दोनों में बातचीत होती रही। लड$के ने शुक्रवार दोपहर में उसे अपने घर बुलाया। वह खुद युवती को लेने राजनगर क्षेत्र में आया और लेकर घर गया। घर ले जाकर एकांत का फायदा उठा उसने युवती से बलात्कार किया और शाम 5 बजे वापस राजनगर छोड़ गया। पीडि़त युवती ने आपबीती अपनी मुंहबोली बहन व बहनोई को बताई। दोनों पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे। यहां विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी कुछ समर्थकों के साथ यहां पहुंच गई तथा मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रात 9:30 बजे मामला दर्ज कर युवती की मेडिकल जांच करवाई।
आरोपी डिटेन, अदालत में बयान
पुलिस ने शनिवार सुबह पीडि़ता के अदालत में बयान दर्ज करवाए। आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। थानाधिकारी मालवीय ने बताया कि मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
बलात्कार के बाद नाबालिग हुई गर्भवती
राजसमंद. राजनगर थाने में बलात्कार का एक और प्रकरण दर्ज हुआ है। बलात्कार पीडि़ता नाबालिग गर्भवती भी है। मामले में वन स्टॉप सखी सेंटर की मदद से पीडि़ता बाल कल्याण समिति तक पहुंची, जहां प्रसंज्ञान लिया गया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग लडक़ी आरके जिला अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची तथा पूरी आपबीती बताई। उसने बताया कि गत होली महोत्सव के बाद दशामाता पर्व के दिनों में एक 19 वर्षीय युवक ने उसे झांसे में लेकर बलात्कार किया। उसे पांच महीने तक अपने साथ रखा और उसकी मर्जी के विरुद्ध यौन शोषण करने से वह गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने को लेकर उसे सीडब्ल्यूसी की मदद से कानूनी प्रक्रिया के तहत राहत देने की कोशिश की जा रही है, वहीं राजनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर
अनुसंधान शुरू किया है। आरोपी को डिटेन कर लिया गया है।
Published on:
03 Sept 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
