
राजसमन्द। नाथद्वारा थाना क्षेत्र के बिजनौल गांव में करीब आधे किमी तक तंत्र-मंत्र के चक्कर में किसी व्यक्ति ने खून की लकीर खींच दी, जिससे सोमवार को पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बिजनौल गांव किसी व्यक्ति द्वारा पारिवारिक परेशानी एक तांत्रिक को बताई। इस पर तांत्रिक ने तंत्र मंत्र व टोने टोटके के साथ-साथ किसी जानवर के खून से गांव में एक लंबी लकीर खींच दी।
तांत्रिक का टोना टोटका से आम रास्ते पर खून की लकीर देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए, पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के गली मोहल्ले में खून की लकीर का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति की हत्या कर खून डालने और गाय का खून फैलाने की आशंका जताई। इस पर पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाईश की कि वे किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।
ना तो गांव में कोई हत्या हुई है और ना ही अन्य कोई घटना
ग्रामीणों से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया यह मामला किसी तांत्रिक के द्वारा किया गया एकमात्र टोना टोटका है। पुलिस ने खून के धब्बे और लकीर का गहन अवलोकन किया और उसकी जांच के लिए नमूने भी एकत्रित कर लिए हैं। खून के नमूने की फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि आखिर यह खून किसका है।
नहीं लगा कोई सुराग
दूसरी ओर पुलिस ने गांव में खून की लकीर खींचने वाले कतिपय आरोपित की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन देर रात तक आरोपित के बारे में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया। खून के नमूने की जांच गांव में खून की लकीर मिली है जिस के नमूने लेकर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ तांत्रिक टोटका हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। महिपाल सिंह, वृत निरीक्षक पुलिस थाना नाथद्वारा
Updated on:
07 Aug 2018 09:06 am
Published on:
07 Aug 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
