28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.85 करोड़ से संवरेगा नाथद्वारा का बस स्टैण्ड

आकर्षक फव्वारों के साथ लगाई जाएगी स्टैच्यू : इन दिनों प्रगति पर है निर्माण कार्य, एलिवेटेड पुल की बदहाल स्थिति से भी मिलेगी निजात

2 min read
Google source verification
1.85 करोड़ से संवरेगा नाथद्वारा का बस स्टैण्ड

1.85 करोड़ से संवरेगा नाथद्वारा का बस स्टैण्ड

नाथद्वारा. शहर के बस स्टैण्ड स्थित एलिवेटेड पुल के नीचे वाले क्षेत्र की बदहाल स्थिति से निजात दिलाने के लिए देर से ही सही, परंतु जिम्मेदारों ने इसकी सुध ली है और अब इसे संवारने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बस स्टैण्ड पर जो वर्तमान के हालात है उसमें सुधार करते हुए नया व आकर्षक लुक दिया जाएगा। नगर पालिका के द्वारा इस कार्य की शुरुआत भी कर दी गई है। इसका कार्य प्रगति पर है एवं वर्तमान में बस स्टैण्ड से नाथूवास रोड पर स्थित शनि महाराज मंदिर के पास से शुरू होकर पुलिस थाने के सामने समाप्त हो रहे इस एलिवेटेड पुल के नीचे खुदाई करके दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है।

एनएचएआई से एमओयू
एलिवेटेड पुल का यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत आता है, परंतु इसको संवारने के लिए एनएचआई व पालिका के बीच एमओयू किया गया, जिससे इस कार्य को करवाने का जिम्मा पालिका के अन्तर्गत किया जा रहा है।


पौने दो करोड़ आएगी लागत
पालिका के सहायक अभियंता चन्द्रमोहन कौशिक ने बताया कि एलिवेटेड पुल के नीचे आधुनिकतम रूप दिए जाने को लेकर चल रहे कार्य में कुल एक करोड़ ८५ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि में एक करोड़ रुपए का खर्चा डीएमएफटी मद से तथा शेष ८५ लाख रुपए का खर्च पालिका के द्वारा किया जाएगा।

दीवार के बाद लगेगी रैलिंग
एलिवेटेड पुल के नीचे जो जगह है, उसमें डेढ़ फीट की ऊंचाई की पक्की दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद उस पर रैलिंग लगाई जाएगी, जिससे कि अतिक्रमण को रोका जा सके और मवेशी अंदर प्रवेश न कर सकें।

होगा गार्डन विकसित
चारदिवारी से कवर हो जाने के बाद इसके अंदर गार्डन विकसित किया जाएगा। वहीं, कुछ स्थान पर फव्वारे लगाकर भी इसको आधुनिक रूप से सजाया जाएगा। साथ ही स्टेच्यू भी लगाए जाएंगे। वहीं, एलिवेटेड पुल के लिए बने हुए पिलर आदि पर कलात्मक पेंटिंग्सभी की जाएगी।