
राजनगर स्थित कलालवाटी में बाहर बैठा राशन डीलर एवं महिलाएं
राजसमंद. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना राशन डीलरों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। शहरी क्षेत्र में राशन की दुकानों पर पोस मशीनें टू-जी की होने के कारण दुकानों के बाहर सुबह से शाम तक लाभार्थियों की भीड़ लगी हुई है। स्थिति यह है कि 3-4 मिनट तो कहीं पर 10 मिनट तक एक लाभार्थी को लग रहे हैं। इसमें भी कई बार सर्वर तो कभी नेटवर्क डाउन होने की समस्या हो रही है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को हुआ। इसके पश्चात मात्र एक-दो लाभार्थियों को फूड पैकेट उपलब्ध कराकर रस्म अदायगी की गई। बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक सर्वर डाउन होने के कारण नाममात्र के लोगों को फूड पैकेट का वितरण हो सका। गुरुवार को सुबह से दुकानों के बाहर लाभार्थियों की भीड़ लगने लग गई। शहरी क्षेत्र में पोस मशीनें टू जी की होने के कारण नेटवर्क और सर्वर की समस्या के चलते लोगों को काफी समय लग रहा है। इसके कारण दुकानदारों के साथ लाभार्थी भी परेशान हो रहे हैं। जिले में अब तक 22 हजार से अधिक फूड पैकेट का वितरण हुआ है। राजस्थान पत्रिका की टीम ने शहर की कुछ दुकानों के जानें हाल और डीलरों की बातचीत।
मुख्यालय पर पोस मशीनें टू-जी की, कई जगह 5 जी की
रसद विभाग के अनुसार नाथद्वारा में सभी राशन की दुकानों पर पोस मशीनें 5 जी की है। इसके साथ ही रेलमगरा और कुंभलगढ़ के कुछ क्षेत्रों में पोस मशीनें 5 जी की है, जबकि जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में एक-दो मशीनों को छोडकऱ सभी पोस मशीनें टूजी की है। जिले में 230-240 राशन की दुकानों पर पोस मशीनें 5 जी की है। जिले में अभी भी 280 राशन की दुकानों पर इसकी जरूरत है। जहां पर टूजी की मशीनें वहां पर यह समस्या आ रही है।
केस 1
वि_ल विलास के पास संचालित राशन की दुकान अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कर रहे प्रदीप खींची ने बताया कि पोस मशीन धीरे चलने और सर्वर की समस्या के कारण वितरण में परेशानी हो रही है। दुकान पर 588 लाभार्थियों में से बामुश्किल 125 लाभार्थियों को वितरण किया गया है। बुधवार को सर्वर की समस्या के चलते नाममात्र के लोगों को वितरण किया गया था।
केस 2
मुखर्जी चौराहा के निकट नया अखाड़ा के पास राशन डीलर रतनलाल खटीक ने बताया कि टू-जी की मशीन है। कॉलोनी में नेटवर्क की समस्या भी बनी रहती है। इसके कारण अब तक 371 लाभार्थियों में से 100 को वितरण किया जा सका है। बाहर बैठी महिलाओं ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से यहां पर आकर बैठी है, लेकिन 2 बजे तक उनका नम्बर नहीं आया है।
केस 3
राजनगर स्थित कलालवाटी में राशन डीलर मुकेश खटीक ने बताया कि एक लाभार्थी में 4 से 5 मिनट का समय लग रहा है। दुकान पर 300 लाभार्थियों में से अब तक मात्र 70 को पैकेट का वितरण हो सका है। महिलाओं ने बताया कि वह कई बार चक्कर लगाकर जा चुकी है। कुछ महिलाएं सुबह 10 बजे की बैठी हुई थी। मशीन धीरे चलने के कारण परेशानी हो रही है।
केस 4
राजनगर स्थित माणक चौक के राशन डीलर आकाश खींची ने बताया कि पोस मशीन काफी धीरे चल रही है। इसके कारण 3 से 5 मिनट का समय लगता है। बुधवार को सर्वर डाउन था। दुकान पर 798 लाभार्थी है। इसमें से अब तक 131 लोगों को पैकेट का वितरण हो सका है। लाभार्थियों ने बताया कि मशीन के कारण सबको परेशानी हो रही है। कई बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
5 जी की पोस मशीनें जल्द आने की उम्मीद
जिले में 240 के करीब राशन डीलरों को 5 जी पोस मशीनें उपलब्ध करा दी गई है। शेष स्थानों पर भी जल्द उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को सर्वर की समस्या थी। गुरुवार को सुचारू रूप से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का वितरण जारी है। अब तक 18 हजार से अधिक पैकेट का वितरण किया जा चुका है।
- संदीप माथुर, जिला रसद अधिकारी, राजसमंद
Published on:
18 Aug 2023 10:56 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
