
राजसमंद के अरविन्द स्टेडियम में गणेश महोत्सव के तहत सजाई गई झांकी।
राजसमंद. नगर परिषद की ओर से राजनगर स्थित अरविंद स्टेडियम में आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिन भजन संध्या में गायक छोटूसिंह रावणा ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक के सान्निध्य में प्रभु गजानंद की वंदना से शुरुआत हुई। कलाकार रावणा ने महाराणा प्रताप को समर्पित गीत 'मायड़ थारो वो पूत कठै वो एकलिंग सरदार कठै...Ó, प्रस्तुत किया तो पाण्डाल महाराणा प्रताप के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने प्रताप को ही समर्पित एक और रचना 'अरे घास री रोटी ही जद बन बिलावड़ो ले भाग्यो..., की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को प्रतापमय कर दिया। रावणा ने तेजाजी का भजन लीलण प्यारी जाईजे..., प्रस्तुत किया। बाद में हनुमानजी का भजन आ लौट के आजा हनुमान तुझे श्रीराम बुलाते हैं..., पेश किया तो पाण्डाल जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद भैरूजी के भजन पग घुघरिया घमकाए... के रूप में दी।
रावणा ने अगली प्रस्तुति के रूप में करणी माता की गाथा काफी रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हुए उनके इतिहास से श्रद्धालुओं को रूबरू करवाया। उन्होंने संगत करोनी निर्मल संत री मारी हेली..., प्रस्तुत किया। उन्होने जागो हिन्दूओं मैं तुम्हे जगाने आया हूं..., सतगुरु आया पामणा परमेश्वर आया पामणा की प्रस्तुति से गुरु की वंदना की। जब उन्होंने प्रसिद्ध गीत मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग... पेश किया तो पाण्डाल में दर्शक झूमे बिना नहीं रह पाए। रावणा ने 'बाबा रामदेव को समर्पित भजन बाबो भली करे...Ó पेश करके उनकी वंदना की। कार्यक्रम के समापन दौर में सांवरिया सेठ के भजन सांवरियो है सेठ मारी राधाजी सेठाणी है..., किया। संचालन मनीष मूंडवा ने किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, पूर्व चेयरमैन नारायण लाल सुथार, पूर्व चेयरमैन सुरेश पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पार्षद परसराम पोरवाड़, पार्षद उत्तम खींची, कमलेश पहाडिय़ा, गुलाबी भोई, हेमंत रजक, आशीष पालीवाल, मोनिका खटीक, हिमानी नंदवाना, दिनेश टांक, प्रमोद रैगर, नरेन्द्रसिंह चौहार, दीपक खत्री, किशन गायरी के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Published on:
04 Sept 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
