यह असमंजस का कारण
परिवहन विभाग के अनुसार 10 अगस्त के पश्चात बिना एचएसआरपी प्लेट लगे वाहनों के चालान बनाए जाएंगे। इसमें जिन वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए आवेदन कर रखा है, उन्हें पर्ची साथ में रखनी होगी। उस पर्ची को दिखाने पर उनका चालान नहीं बनाया जाएगा। वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि चालान आदि की कार्रवाई यातायात पुलिस करेगी, जबकि यातायात पुलिस के पास अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं है। ऐसे में वाहन चालक भी असमंजस में है।
ऑनलाइन आवेदन लम्बित, बंद हो गए शोरूम
शहर में कई कम्पनियों के शोरूम बंद हो गए हैं। ऐसे में अब उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी हो रही है, उन्हें नम्बर प्लेट लगवाने के लिए अन्य शहरों में जाना मजबूरी हो गया है। इसके कारण वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं। साथ ही जिले में अभी भी कई वाहन चालक ऐसे हैं जिन्होंने आरसी ऑनलाइन के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन उनकी आरसी ऑनलाइन नहीं हो पाई है। इसके कारण वह स्लॉट तक बुक नहीं करा पा रहे हैं।
अभी नहीं कोई जानकारी, कल से बनेंगे चालान
हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट कितने वाहनों पर लगी है उसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। नए आदेश भी अभी तक कोई नहीं मिले हैं। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी है। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगे होने पर चालान किया जाएगा। जिन्होंने स्लॉट बुक करा रखा है उनके चालान आदि नहीं बनाए जाएंगे। यातायात पुलिस भी चालान बनाएगी। - डॉ. कल्पना शर्मा, डीटीओ राजसमंद
हमारे पास नहीं अभी तक कोई आदेश
पिछले दो दिनों से परशुराम महादेव में ड्यूटी पर हूं। जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगाई गई है उनके चालान आदि बनाने के अभी तक कोई आदेश नहीं है। ऑफिस में कोई आदेश आए हो तो देखकर ही बता पाऊंगा।