
पंच-सरपंच, विभागों के कार्मिक दिन-रात काम कर रहे तो पंडित, टेलर जैसे वर्ग भी वाॅरियर की भूमिका में
गिरीश पालीवाल
खमनोर. बेशक कोरोना के खिलाफ जंग बड़ी है। मुमकीन है लंबी भी चलेगी। मगर तैयारी बता रही है कि इंसानी आंखों से छल करने वाले संक्रामक दुश्मन की हार निश्चित है। हर खास और आम लोग जिस तरह कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से डटे हुए हैं, लग रहा है कि उनमें कारोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद है। सरकार की हर एडवाइजरी को बारीकी से लागू करवाने में शासन-प्रशासन मुस्तैद हैं तो समाज के वंचित तबकों के प्रति फर्ज निभाने वाले भी डटे हुए हैं। पुलिस, होमगार्ड के जवान, डाॅक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, पंच-सरपंच और विभागों के कार्मिक ही नहीं, गांव में स्वयंसेवी कार्यकर्ता, पंडित, टेलर जैसे वर्ग के लोग भी अपना अमूल्य योगदान देकर इस जंग में जैसे वाॅरियर की भूमिका निभा रहे हैं। गांव, ढाणी, मजरों, दूर-दराज बस्तियों में रहने वाले लोगों को कहीं किसी चीज की कमी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कहीं गरीबों को राशन सामग्री बांटी जा रही है तो कहीं हैंडमेड मास्क बांटे जा रहे हैं। गांव-गलियों में कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए संक्रामक नाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है। साबुन, हैंडवाॅश से हाथ धोने, सफाई का पूरा ध्यान रखने को भी जागरूक किया जा रहा है। लोकडाउन में गरीब के घर भी रोटी बने, इसके लिए लोग अपने हिस्से में से गेहूं तक निकालकर दे रहे हैं। पात्र परिवारों को राशन डीलर और पंचायत मिलकर सरकार का निशुल्क अनाज भी बांट रहे हैं। महामारी से निपटने के लिए हर वर्ग के मन में सेवा भाव जगा है। कोरोना को हराने के लिए सब लोग जी-जीन से जुटे हुए हैं। लोग विकट परिस्थिति में एक-दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में इस समय लोगों की ये एकजुटता और सेवाभाव बेहद जरूरी भी है।
सरपंच की अपील पर 50 क्विंटल गेहूं एकत्र, गरीबों में बांटा
मोलेला में सरपंच सीमा जैन की अपील पर जिनके घरों में अतिरिक्त गेहूं था, उन्होंने पंचायत को दे दिया। गांव से ५० क्विंटल गेहूं एकत्र हुआ, जिसे वास्तविक जरुरतमंदों में बांटा जा रहा है। दानदाताओं ने एक लाख ६० हजार रुपए दिए, जिन्हें राशन, मेडिकल की जरुरतों पर खर्च किया जा रहा है। झालों की मदार में जैन समाज की ओर से साढ़े छह सौ परिवारों में प्रत्येक को १० किलो आटा, ढेढ़ किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो शक्कर, एक लीटर खाने का तेल, डेढ़ सौ ग्राम चायपत्ती, नहाने, कपड़े धोने के साबुन देने का बीड़ा उठाया। वार्ड पंचों ने घर-घर जाकर गरीब परिवारों को सामग्री बांटी। सलोदा में सौ परिवारों को भामाशाहों ने राशन दिया। सेमा में डेढ़ हजार साबुन, ४२८ राशन किट दिए। फतहपुर में भी राशन बांटा।
पंडित ने दिया कपड़ा, टेलर ने बनाए मास्क
सेमा ग्राम पंचायत सरपंच संदीप श्रीमाली के आग्रह पर लोग आगे आए। पंडित सत्यनारायण ओझा ने कपड़ा दिया। इससे किशन टेलर, निर्मला टेलर, मीना श्रीमाली, भगवती लोहार, प्रीति श्रीमाली, राजेश कुमारी, जमना लोहार, भावना भाट ने डेढ़ हजार मास्क बनाए। झालों की मदार में वार्ड पंच बंशीलाल खटी ने दो हजार मास्क बंटवाए। मोलेला में कपड़ा पंचायत ने उपलब्ध करवाया तो शांतिलाल टेलर, मदन टेलर, सुरेश माली, कुंतेश्वर टेलर, विनोद टेलर ने दिन-रात बैठकर निशुल्क सेवा दी और एक हजार सात सौ मास्क बनाए। जरुरत पड़ने पर और बनाने के लिए तैयार हैं। फतहपुर सरपंच जगन्नाथ डागलिया ने चार सौ मास्क बांटे।
गांवों में घर-घर सेनेटाइजर का छिड़काव
मोलेला में दो सौ लीटर हाइपोक्लोराइड खरीदा। रविवार से छिड़काव शुरू किया। भैंसाकमेड़ में विकास सेवा समिति ने गांव के सरकारी भवनों, घरों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। पंचायतों ने भी हाइपोक्लोराइड की खरीद कर स्पे्र द्वारा हर जगह को सेनेटराइज करने का काम शुरू कर दिया है। गुंजोल में खुद सरपंच किशन गायरी ने मचींद, भैंसाकमेड़, झालों की मदार, सहित कई पंचायतों में छिड़काव हो चुका है। कई सरपंच खुद अपने हाथों से छिड़काव करने में आगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पहली जंग जीती, अभी और है चुनौतियां
डोर टू डोर सर्वे में स्वास्थ्यकर्मियों ने चार दिन में ही ब्लाॅक के ३५ हजार घरों में एक लाख ८६ हजार लोगों के स्वास्थ्य को जांचा और सुकून की बात है कि अब तक न केवल ब्लाॅक में, बल्कि जिले में भी एक भी केस सामने नहीं आया है। कोरोना से पहली जंग जीती जरूर है, लेकिन अभी इसी स्थिति को बनाए रखने की चुनौती भी बड़ी है।
पुलिस की मुस्तैदी से लोकडाउन होगा सफल
लोकडाउन को नौ दिन बाकि रहे हैं। पुलिस ने १२ दिन तक पूरी मुस्तैदी से लगातार गश्त, अनावश्यक बाहर निकलने वालों को सख्ती दिखाई है। ऐसी ही सख्ती कुछ दिन और दिखानी होगी, तभी लोकडाउन पूरी तरह से सफल हो पाएगा। कोरोना की कड़ी तोड़ने में सही सबसे अहम है कि लोग और धैर्य दिखाएं और घरों में रहें।
Published on:
06 Apr 2020 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
