
सरदारगढ़ तालाब में मिला फॉरेस्ट गार्ड का शव
राजसमंद/ आमेट. आमेट के सरदारगढ़ तालाब में मंगलवार सुबह फॉरेस्ट गार्ड का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गार्ड कुंभलगढ़ रेंज में कार्यरत था। शव मिलने के बाद वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों को जमावड़ा लग गया। जानकारी के अनुसार कुंभलगढ़ रेंज में कार्यरत फॉरेस्ट गार्ड देवीसिंह सोमवार शाम से लापता था, रात को पुलिस को सरदारगढ़ तालाब किनारे कपड़े मिले तो उन्होंने उसकी खोज शुरू की। लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। मंगलवार सुबह राजसमंद से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची तथा करीब २ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने शव निकाल लिया। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अब पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
जुटी भीड़
तालाब किनारे कपड़े मिलने की जानकारी जैसे ही लावासरदारगढ़ के लोगों को लगी वैसे ही तालाब किनारे लोगों की भीड़ जुटने लगी। इधर सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और शव की पुष्टि की गई।
Published on:
02 Jun 2020 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
