21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू के मरीज तो घटे लेकिन मौसमी बीमारियों के मरीजों में इजाफा

- राजकीय आर.के. चिकित्सालय के आउटडोर में उतार-चढ़़ाव जारी, सर्दी, जुकाम, बु्रखार और निमोनिया के रोगियों की सर्वाधिक

2 min read
Google source verification
 राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।, राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

 राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।, राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

राजसमंद. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आर.के चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसमें सर्वाधिक रोगी सर्दी, जुकाम, बुखार और निमोनिया के आ रहे हैं। हालांकि इस माह अभी तक डेंगू का एक भी मरीज नहीं आया है।
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। वर्तमान में स्थिति यह है कि दिन में तेज धूप पड़ती है और सुबह और शाम को मौसम ठंडा होने के कारण लापरवाही करते ही सर्दी, जुकाम और बुखार की जकड़ में आ रहा है। इसके कारण रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राजकीय चिकित्सालय के साथ प्राइवेट चिकित्सकों के भी मरीजों की कतारें लग रही है। स्थिति यह है कि आर.के.चिकित्सालय 700 सेे 800 के करीब आउटडोर रहता था, लेकिन अब इसकी संख्या एक हजार के आस-पास रहती है। स्थिति है कि पिछले आठ दिनों में 31 अक्टूबर को आउटडोर 1293 पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद से लगातार इसमें उतार-चढ़ाव जारी है।

एलर्जी और डेंगू के रोगी भी घटे
दीपावली पर एलर्जी के मरीजों में इजाफा हुआ था, लेकिन इनकी संख्या भी अब नाममात्र की रह गई है। घरों में साफ-सफाई के कारण अस्थमा रोगियों को परेशानी होती है। इसके कारण एलर्जी के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। यही स्थिति डेंगू की है। इसके संदिग्ध रोगियों की संख्या बहुत कम रह गई है। पिछले माह सिर्फ पांच डेगूं पॉजीटिव रोगी मिले थे।
तारीख ओपीडी
28 अक्टूबर 1191
29 अक्टूबर 1092
30 अक्टूबर 0421
31 अक्टूबर 1293
एक नवम्बर 1219
दो नवम्बर 0994
तीन नवम्बर 0991
चार नवम्बर 0908
माह जांच पॉजीटिव
अगस्त 500 40
सितम्बर 627 02
अक्टूबर 094 05
आउटडोर एक हजार के आस-पास
राजकीय आर.के. चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्तमान में सदी, जुकाम, बुखार और निमोनिया के मरीज आ रहे हैं। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो गई है।
- ड़ॉ. ललित पुरोहित, पीएमओ राजकीय आर.के चिकित्सालय राजसमंद