29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RATRI CHOPAL : रात्रि चौपाल की जनसुनवाई में नहीं आए ग्रामीण, नाराज हुए जिला कलक्टर

जिले के भीम पंचायत में थी रात्रि चौपाल

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

भीम. कस्बे के राउमावि में शुक्रवार को रात्रि हुई कलक्टर पीसी बेरवाल की चौपाल में प्रचार-प्रसार की कमी से कम की मौजूदगी पर उन्होंने नाराजगी जताई। कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, पालनहार, प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा योजना, पेयजल व बिजली आदि मुद्दों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेकर निर्देश दिए। कलक्टर ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जनता को जागरुक करते हुए उपखंड स्तरीय अधिकारियों को सजगता बरतने के निर्देश दिए। नेडी ग्रामवासियों ने फ्लोराइड युक्तपानी की समस्या के समाधान की मांग की। धर्मेशपुरी की महिलाओं ने पेयजल की समस्या रखते हुए कस्बे में गंदगी पर रोष प्रकट किया। वहीं, महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की। इस पर सरपंच गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सडक़ एवं नाली निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। गोपाल सिंह पीटीआई, ठाकुरसिंह, भीकमचंद कोठारी, जीवनसिंह, मोनी लखुजा ने ट्रक चौराहा पर निजी ट्रावेल्स के जमावड़े से आए दिन दुर्घटना की समस्या बताई। नेशनल हाइवे पर शराब की दुकानें होने एवं कस्बे में ढाबों पर शराब की अवैध की शिकायत की। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सर्वाधिक पेंशनर हैं और एसबीआई शाखा के प्रबंधक ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करते हैं। भीम के सभी एटीएम हमेशा बंद ही रहते हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौपाल में एसडीएम भंवरलाल जनागल, तहसीलदार कैलाशचंद्र नायक, बीडीओ पृथ्वीसिंह कच्छावा, ग्राम विकास अधिकारी मुरलीधर पंड्या, पटवारी मिट्ठूसिंह चौहान, छात्रावास अधीक्षक रामचंद्र गुर्जर सहित कई विभागाध्यक्ष मौजूद थे। आंगनवाडिय़ों के निरीक्षण के निर्देश एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

वार्षिकोत्सव में झूमे विद्यार्थी
राजसमंद. नाथद्वारा के द गोल्डन ड्रिम्स, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक कई प्रस्तुतियां दी। एकल नृत्य से लेकर समूहनृत्य का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरिओमसिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिलाशिक्षाधिकारी माध्यमिक शिवकुमार व्यास ने की। विशिष्ट अतिथि आरटीई समन्वयक छगनलाल पूर्बिया, रतनसिंह, नाथद्वारा पालिकाध्यक्ष लालजी मीणा, प्रदीप काबरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकनंदन गुर्जर, महेंंद्र पालीवाल आदि मौजूद थे। आभार संस्था प्रधान गरिमा बागोरा ने माना।