23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Double murder in Rajsamand केस ऑफिसर स्कीम में लेकर पुलिस करेगी डबल मर्डर की जांच

आक्रोशित भीड़ ने घेरा थाना, चार पुलिसकर्मी निलम्बित, फिर शांत हुआ मामला, देवगढ़ के कामलीघाट क्षेत्र में डम्पर से टक्कर मारकर दो युवकों की हत्या पर गरमाया माहौल, मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता की भी घोषणा

4 min read
Google source verification
Double murder in Rajsamand केस ऑफिसर स्कीम में लेकर पुलिस करेगी डबल मर्डर की जांच

Double murder in Rajsamand केस ऑफिसर स्कीम में लेकर पुलिस करेगी डबल मर्डर की जांच

देवगढ़. कामलीघाट क्षेत्र में शनिवार रात बजरी माफिया द्वारा रेत से भरे डम्पर से कार को टक्कर मारकर उसमें सवार दो युवकों महेन्द्र मेवाड़ा और पवन गुर्जर की हत्या कर देने के मामले पर रविवार को दिनभर देवगढ़ में गहमागहमी का माहौल रहा। वारदात को लेकर आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। मौके पर विधायक पहुंचे और कामलीघाटी चौकी के चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने व हत्या का मामला दर्ज करने के बाद भीड़ शांत हुई।
शनिवार रात वारदात के बाद आरोपी मौके पर बजरी खाली कर डम्पर व एस्कॉर्ट कर रही कार लेकर वहां से फरार हो गए थे। उधर, दुर्घटना की सूचना पर कामलीघाट चौकी से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा एवं मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस से देवगढ़ सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत मय जाप्ते के सीएचसी पहुंचे एवं शव को मोर्चरी में रखवाया।
सुबह भीड़ ने घेरा थाना, पांच थानों का जाब्ता तैनात
वारदात को लेकर रविवार सुबह मृतकों के परिजनों सहित गुर्जर, मेवाड़ा एवं सर्वसमाज के लोग थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर सड़क को दोनों तरफ जाम लगा दिया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र नराणिया, भाजपा नगर अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, पार्षद राजेश मेवाड़ा, फारुख मोहम्मद छिपा, हंसराज कंसारा, मुकेश जोशी, राजू खटाणा, लक्षमण गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, देवगढ़ एसडीएम चंद्रप्रकाश वर्मा, डीएसपी भीम राजेन्द्र सिंह राठौड़, देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, राजनगर थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह, भीम सीआई गजेन्द्र सिंह, दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह, आमेट थानाधिकारी प्रेम सिंह सहित विभिन्न थानों एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी देवगढ़ पहुंचा।
पुलिस अधिकारियों की बात पर नहीं माने लोग
भीड़ के थाने का घेराव करने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने थाने का घेराव नहीं करने, रास्ता खोलने एवं पुलिस को अपना काम करने देने की बात कही, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। आक्रोशित भीड़ थाने के अंदर ही जमकर बैठ गई। इस दौरान कांग्रेस-भाजपा के पदाधिकारी, कई सरपंच, पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर आ गए।

ये थी मुख्य मांगें
- हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए
- कामलीघाट पुलिस चौकी के जवानों को बर्खास्त करें
- तीन वर्ष से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाए
- मारवाड़ की तरफ से आने वाले बजरी के डम्पर रुकवाए जाएं

विधायक पहुंचे, 4 जवान निलम्बित, फिर मामला शांत
जानकारी मिलने पर विधायक सुदर्शन सिंह रावत जयपुर से सीधे देवगढ़ थाने के मुख्य द्वार पहुंचे। भीड़ के सामने ही लोगों की मांगों को मौके पर मौजूद एएसपी बैरवा के सामने रखा। उन्होंने कामलीघाट चौकी के पुलिसकर्मियों के रवैये पर नाराजगी भी जताई। विधायक ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बातचीत कर मालमे में निष्पक्ष कार्यवाही करने को कहा। लोगों की सभी मांगों पर एसपी से बातचीत कर एएसपी बैरवा ने कामलीघाट चौकी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया एवं एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। बताया गया कि दो आरोपियों को जोधपुर से डिटेन कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भीम डीएसपी राजेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

पवन मेरे जिगर का टुकड़ा था- विधायक
विधायक रावत ने आक्रोशित भीड़ के सामने कहा कि पवन मेरे बहुत करीब था और वो मेरे जिगर का टुकड़ा था। उसकी मौत से मैं स्तब्ध हूं। अगर इस तरह से देवगढ़ में बाहरी बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हो सकते हैं तो कोई भी सुरक्षित नहीं रह पाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच व आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें थाने के अंदर बैठकर बातचीत करने का प्रस्ताव दिया, तो विधायक ने उन्हें जनता के सामने ही बात करने को कहा और वहीं थाने के बाहर बैठ गए।

ये पुलिसकर्मी हुए निलम्बित
कामलीघाट चौकी पर तैनात हेडकांस्टेबल किशोर सिंह, कांस्टेबल सुमित, अनिल एवं पुष्पेन्द्र को निलंबित किया गया, वहीं कांस्टेबल सुल्तान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।

विधायक ने की दो लाख देने की घोषणा
देवगढ़ थाने के बाहर मौजूद भीड़ के सामने विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने आमजन की मांग पर दोनों मृतकों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपए दिलाने की घोषणा की। कहा कि सरकार द्वारा नहीं मिलने की स्थिति में यह सहायता राशि वह स्वयं देंगे। विधायक ने नगरपालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर से नगर पालिका की ओर से भी आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह किया। रेगर ने पालिका की ओर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए गए।

कांग्रेस का युवा कार्यकर्ता
पवन गुर्जर कांग्रेस कार्यकर्ता था। वह सभी युवाओं का चहेता था। उसकी मौत से पूरे देवगढ़ में शोक की लहर छा गई और लोगों की आंखें नम थी। दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

पथिक सेना संगठन सीएम के नाम पूरे राजस्थान में देगी ज्ञापन
पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि राजसमंद जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर के हत्याकांड में कोई भी राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी लोग दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। संगठन निष्पक्ष जांच के लिए एसओजी, जयपुर की सहायता के लिए प्रयास करेगा। कामलीघाट चौकी स्टॉफ के खिलाफ जांच की मांग करेगा एवं न्याय नहीं मिलने पर संगठन राज्यभर में आंदोलन करेगा। मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन दिया जाएगा।

केस ऑफिसर स्कीम में लेंगे वारदात को
पुलिस टीम ने हत्या के तीनों आरोपियों सहित डंपर को डिटेन कर लिया है। हत्या के इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा और जल्द जांच पूरी कर कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजसमंद