
राजसमंद. एपीजे अब्दुल कलाम
राजसमंद. पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन प्रमाणिकता, सादगी और विद्वता का उत्कृष्ट संगम था। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की ओर से उन्हें मरणोपरांत 2022 का अणुव्रत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह संयोग है कि इस पुरस्कार की घोषणा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 91 वें जन्मदिन पर की गई है। पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख इक्यावन हजार का चेक, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त पुरस्कार को डॉ. अब्दुल कलाम के पौत्र और एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फ ाउंडेशन के सह-संस्थापक शेख सलीम ग्रहण करेंगे। पुरस्कार 31 अक्टूबर 2022 को छापर में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में होने वाले राष्ट्रीय अणुव्रत अधिवेशन के दौरान एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।
अणुव्रत आंदोलन के साथ इनका नजदीकी जुड़ाव रहा। उन्होंने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ से प्रेरणा प्राप्त कर शांति की मिसाइल बनाने का संकल्प लिया था और जीवन पर्यंत भारत और विश्व में शांति और सद्भाव के लिए काम करते रहे। आचार्य महाप्रज्ञ के साथ मिलकर उन्होंने द-फैमिली एंड द नेशन नामक पुस्तक का सह लेखन भी किया था।
जिला युवा महोत्सव 18 को, पोस्टर का विमोचन
राजसमंद. नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर को तुलसी साधना शिखर सभागार में किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने बताया कि जिला युवा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा ने किया ।
उन्होंने बताया कि जिला महोत्सव के तहत जिले में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग लेंगे। महोत्सव के दौरान युवा कलाकार पेन्टिग प्रतियोगिता, लोक सांस्कृतिक नृत्य (समूह), युवा कविता लेखन प्रतियोगिता, युवा भाषण प्रतियोगिता, युवा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा संवाद कार्यक्रम होंगे।
Published on:
16 Oct 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
