27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैत्र में बरसा रिमझिम ‘सावन’, किसानों की उम्मीदों पर फिर रहा पानी

- अधिकतम 8 और न्यूनतम 4.2 डिग्री की गिरावट, बिजली गिरने से मीटर जला, जिले में 10.9 एमएम बारिश की दर्ज, फसलों में नुकसान की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
चैत्र में बरसा रिमझिम 'सावन', किसानों की उम्मीदों पर फिर रहा पानी

बारिश के साथ चली तेज हवा से लेटी गेहूं की फसल। कुंवारिया

राजसमंद. जिले में बादलों की चुप्पी शुक्रवार को टूट गई। कहीं पर तेज तो कहीं पर मध्यम बारिश का दौर देररात्रि तक चलता रहा। इस दौरान डेयरी बूथ पर लगे बिजली के मीटर पर बिजली गिरने से जल गया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को फिर से सर्दी का अहसास होने लगा है।
शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह धूप खिली। धूप में ही बिजली कडऩे की आवाज आने लगी। इसके कुछ देर बाद बादल छा गए। करीब 10 बजे बाद फिर से धूप खिली। दोपहर 1.30 बजे बाद एकाएक बादल छा गए और तेज बिजली कडऩे लगी। इस दौरान हाईवे स्थित जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के निकट डेयरी बूथ पर लगे बिजली के मीटर पर तेज आवाज से बिजली गिरी। इससे मीटर जल गया। यह तो गनीमत रहा कि इस दौरान डेयरी बूथ बंद था अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। तेज तो कभी धीरे बारिश होने के कारण रोड पर पानी बह निकला। बारिश से होने से तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार अधिकतम 20 और न्यूनतम 12.8 डिग्री तापमान रहा, जबकि गुरुवार को अधिकतम 28 और न्यूनतम 17 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जिले में 10.9 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी फसल और पककर तैयार फसलों में खराबे की आंशका व्यक्त की जा रही है। इससे क्वालिटी खराब होने के कारण काश्तकार भी चितिंत नजर आ रहे हैं। आगामी दिनों में बादल छाए रहने और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।