
मधुसूदन शर्मा
Rajsamand News : राजसमंद. राज्य के विद्यार्थियों का टेबलेट को लेकर लंबे समय से किया जा रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो मेद्यावी विद्यार्थियों को शीघ्र ही टेबलेट मिल जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस योजना से राज्य के 55 हजार 727 मेधावी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पिछले दो साल से टैबलेट वितरण का मामला लंबित चल रहा था। अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू की है। निदेशक ने आठवीं, दसवीं, प्रवेशिका सहित कक्षा बारहवीं के तीनों संकाय तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में वर्ष 21-22 व 22-23 में जिला स्तर पर मेरिट में आए विद्यार्थियों की संख्या भेजकर इनका सत्यापन करने के निर्देश प्रदान किए हैं। ताकि विद्यार्थी को टेबलेट मिल सके।
इनका कहना है
टैबलेट वितरण की मांग को रेसटा लंबे समय से कर रहा है। अब शिक्षा विभाग ने जिले बार टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या जारी की है। मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेटों का वितरण जून माह में कर देना चाहिए, ताकि बच्चे इसका उपयोग कर सकें। - मोहरसिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक संघ रेसटा, राजस्थान
टेबलेट वितरण के मापदंड
सरकारी स्कूलों में कक्षा 8, 10, 12 में राज्य स्तर पर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 6000 विद्यार्थी तथा जिला स्तर पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत प्रथम 100 विद्यार्थी इस योजना में पात्र होते हैं।
जिले के 964 विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट
जिले में सत्र 21-22 तथा 22-23 में कुल 964 विद्यार्थियों को बकाया टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसमें से 21-22 के 479 विद्यार्थियों को तथा 22-23 के 485 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट मिलेंगे। जिला शिक्षा अधिकारियों को इन दो सत्रों में जिले की मेरिट में प्रथम 100 स्थान पर आए विद्यार्थियों की अंकतालिका से मिलान कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजनी होगी। इसमें आठवीं, दसवीं तथा प्रवेशिका परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान लाने वाले तथा सीनियर के वाणिज्य, विज्ञान तथा कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में भी जिले की मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे।
राज्य के आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष 2021-22 : टेबलेट की संख्या
कक्षा 8 : 300
कक्षा 10 : 9114
प्रवेशिका : 171
कला : 4448
कॉमर्स : 639
विज्ञान : 4012
वरिष्ठ उपाध्याय : 177
कुल : 27861
वर्ष 2022-23 : टेबलेट की संख्या
कक्षा 8 : 9300
कक्षा 10 : 9114
प्रवेशिका : 175
कला : 4450
कॉमर्स : 635
विज्ञान : 4012
वरिष्ठ उपाध्याय : 180
कुल : 27866
कक्षा सत्र 21-22, सत्र 22-23
8 वीं : 116, 124
10 वीं : 191, 172
प्रवेशिक : 00, 02
उच्च माध्यमिक कक्षाओं का वर्गवार विवरण
वर्ग सत्र 21-22, सत्र 22-23
कला : 89, 108
वाणिज्य : 09, 09
विज्ञान : 72, 68
व.उपा. : 02, 02
योग : 479, 485
Published on:
08 Jun 2024 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
