
देवथड़ी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रोजाना बच्चों के लिए विदेश से तोहफे आते हैं। खिलौनों के साथ कुर्सी, मेज व वाटर फिल्टर तक आया है। यह सब संभव हुआ है, स्कूल में विज्ञान पढ़ा रहे शिक्षक की फेसबुक दोस्ती से।
शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थित देवथड़ी के इस विद्यालय के अध्यापक ऋतुराज दवे की दोस्ती छह माह पूर्व फेसबुक के जरिए अमरीका के शिकागो शहर में रहने वाली चेरिल मॉरिसन से हुई। फेसबुक में चेटिंग के दौरान ही एक माह पूर्व चेरिल ने दवे से कहा कि अगर कोई लेपटॉप की वास्तविक आवश्यकता वाला व्यक्ति हो, जो खरीद नहीं सकता हो, तो मैं उसे गिफ्ट भेज दूं।
इस पर दवे ने कहा कि लेपटॉप की तो नहीं, लेकिन हमारे स्कूल में नन्हें बच्चों के लिए वाटर फिल्टर की आवश्यकता है। कुछ दिनों के बाद ही कुरियर कम्पनी के माध्यम से वाटर फिल्टर आ गया। उसके बाद से गिफ्ट आने का सिलसिला आज तक चल रहा है। कभी बच्चों के लिए खिलौने आते हैं तो कभी स्कूल के उपयोग की चीजें। यहां तक की शनिवार को ही कुरियर के माध्यम से 10 टेबल और 20 कुर्सियां पहुंची हैं।
अब तक यह सामान आया
चेरिल मॉरिसन ने विद्यालय को अब तक एक वाटर फिल्टर, प्राइमरी के 50 बच्चों के लिए महंगी-महंगी गुडिया, ब्लॉक्स आदि खिलौने एवं प्लास्टिक की 10 टेबल व 20 कुर्सियों का सेट भेजा है। सारा सामान एक महीने के अंदर-अंदर आया है।
भेजते हैं फोटो
ऋतुराज ने बताया कि जैसे-जैसे खिलौने व अन्य सामान स्कूल पहुंचते हैं। मैं उसकी फोटो खींचकर फेसबुक से चेरिल को भेज देता हूं। उन्होंने आगे भी इस तरह के गिफ्ट व अन्य सामान भेजने को कहा है।
Published on:
05 Sept 2016 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
