
इस शहर की आईटीआई को चला रहे अतिथि...पढ़े पूरा समाचार
शहर के राजनगर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है। वर्तमान में यहां पर 20 ट्रेड संचालित है। स्थिति यह है कि यहां पर उपनिदेशक, समूह निदेशक, यूनिट इंस्टेक्टर (अनुदेशक), सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहित 20 पद स्वीकृत है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 4 ही पद स्थायी रूप से भरे हुए हैं। इसके अलावा सभी 16 पदों पर अस्थाई कार्मिक कार्यरत है। स्थायी कार्मिकों के अभाव में जिम्मेदारी भी तय नहीं हो पाती है। इसके कारण विद्यार्थियों के साथ अनुदेशकों को भी परेशानी होती है। इसी प्रकार कुंभलगढ़ में आठ ट्रेड संचालित है। इसमें एक स्थायी अनुदेशक कार्यरत है। रेलमगरा में भी अतिथि अनुदेशक के भरोसे आईटीआई संचालित हो रही है। इसके बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह पड़ता है फर्क
- आरपीएससी से चयनित अनुदेशक प्रतिभावान होते हैं
- अतिथि अनुदेशक जैसे मिलते हैं उन्हें रखना मजबूरी होता है
- अस्थायी जॉब होने के कारण जिम्मेदारी तय नहीं कर सकते है।
पंचायत समिति पर खोल दी आईटीआई
जानकारों के अनुसार जिले में हर पंचायत समिति में आईटीआई खोल दी गई है। भीम, देवगढ़ में आईटीआई भवन का निर्माण जारी है, जबकि कुंभलगढ़ और रेलमगरा आईटीआई भवन का निर्माण पूरा हो गया है। इसमें से कई आईटीआई अतिथि अनुदेशकों के भरोसे संचालित हो रही है। राजसमंद आईटीआई में सीटें पूरी नहीं भरने का कारण प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर आईटीआई खुलना माना जा रहा है।
देवगढ़ आईटीआई में यहां संचालित
राजनगर आईटीआई परिसर में ही देवगढ़ आईटीआई संचालित की जा रही है। देवगढ़ में आईटीआई भवन का निर्माण जारी है। राजनगर और देवगढ़ आईटीआई में कुल मिलाकर 20 ट्रेड संचालित हो रही है। इसमें स्टोन प्रोसेसिंग और स्टोन माइनिंग ट्रेड नई शुरू की गई थी, विद्यार्थियों के रुचि नहीं दिखाने के कारण एक भी प्रवेश नहीं हुआ।
उपनिदेशक के पास चार स्थानों का चार्ज
राजनगर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपनिदेशक के रूप के पास भीलवाड़ा, गंगापुर और उदयपुर प्रोडेक्शन का भी अतिरिक्त चार्ज है। इसके कारण इन्हें अधिकांश समय बाहर ही रहना पड़ता होगा। ऐसे में मॉनिटरिंग कैसे हो पाती होती इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
फैक्ट फाइल
- 432 स्वीकृत स्वीकृत सीटें
- 269 वर्तमान में सीटें भरी
- 163 सीटें वर्तमान में खाली
- 20 ट्रेड आईटीआई में संचालित
कई पद रिक्त है, लगा रखे अतिथि अनुदेशक
आईटीआई में कई पद रिक्त है, लेकिन अतिथि अनुदेशकों से काम चलाया जा रहा है। देवगढ़ आईटीआई भी यहीं पर संचालित हो रही है। तीन जगह का अतिरिक्त चार्ज है।
- नीरज नागौरी, उपनिदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजसमंद
Published on:
26 Feb 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
