27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Mahotsav : इस शहर में जमकर उड़ाई गुलाल और जयकारों से गूंज उठा शहर

- सैंकडों गणेश प्रतिमाओं का जयकारों के साथ किया विसर्जन, नगर परिषद ने किए पुख्ता इंतजाम, पुलिस भी रही चाक-चौबंद

2 min read
Google source verification
Ganesh Mahotsav : इस शहर में जमकर उड़ाई गुलाल और जयकारों से गूंज उठा शहर

Ganesh Mahotsav : इस शहर में जमकर उड़ाई गुलाल और जयकारों से गूंज उठा शहर

राजसमंद. जिले में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को ढ़ोल-ढ़माकों के साथ जुलूस के रूप में विदा किया गया। इस दौरान जमकर गुलाल उड़ाई गई और श्रद्धालुओं ने भजनों पर डांस भी किया। गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई श्रद्धालु भावुक हो गए। श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं का अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ नौ-चौकी के निकट बने कुंड में विसर्जन किया। इस दौरान पुलिस भी चाक-चौबंद रही। प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम देरशाम तक जारी रहा।
नगर परिषद की ओर से अरविंद स्टेडिमय में आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन शनिवार को पांचवें दिन भव्य शोभायात्रा एवं सेवाली में स्थित जलकुण्ड में प्रतिमाओं के विधि-विधान से विर्सजन के साथ हुआ।
शोभायात्रा दोपहर बाद अरविंद स्टेडियम से ढोल-नगाड़ों व और डीजे पर गणपति बप्पा एवं देवी-देवताओं के भजनों की मधुर धुनों के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में अरिवंद स्टेडियम में परिषद की ओर से स्थापित गणेश प्रतिमा के साथ ही राजनगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई चार दर्जन से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं भी रास्ते में शामिल होती गई। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम-सीता और हनुमानजी, शेषनाग पर नृत्य करते भगवान श्रीकृष्ण, राधा-कृष्ण, हनुमानजी एवं भगवान शिव की आकर्षक झांकियां शामिल थी। बैण्ड और ऊंट-घोड़े तथा कच्छी घोड़ी नृत्य कलाकार व धाकाधिक धमाका के कलाकर लोगों का मनोरंजन करते चल रहे थे। शोभायात्रा कलालवाटी, दाणी चबूतरा, राजनगर बस स्टैण्ड, नायकवाड़ी, मालीवाड़ा, रैगर मोहल्ला, किशोर नगर मण्डा व हुसैनी चौक से होकर नौचौकी होते हुए झील पर स्थित प्रतिमाओं के विसर्जन कुण्ड पर पहुंची। यहां बारी-बारी से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व अरविंद स्टेडियम में नगर परिषद सभापति अशोक टांक सहित पार्षदों ने गणेश प्रतिमा का विधि-विधान से पूजा और आरती की, जिसके बाद शोभायात्रा रवाना हुई। इसी प्रकार श्रद्धालुओं की ओर से घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

नगर परिषद और पुलिस का पुख्ता इंतजाम
नगर परिषद की ओर से सेवाली स्थित कुंड में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रतिमाओं के आने पर उन्हें कुंड में डूबोकर बाहर निकालकर सुरक्षित रखवाया गया। प्रतिमाओं पर पहनाई गई माला एवं अन्य आभूषण आदि को पहले ही प्लास्टिक की टंकियों को अलग किया जा रहा था। नगर परिषद की ओर से इसके लिए कई कर्मचारी तैनात किए गए थे। इसी प्रकार जुलूस के दौरान पुलिस के जवान भी सचेत रहे। प्रत्येक चौराहे पर और जुलूस मार्ग पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।