राजसमंद

Biparjoy : चट्टान के नीचे बारिश से बचने के लिए छुपा और वही चट्टान उस पर गिर गई

- केलवा में मकान का छज्जा टूटने से महिला की मौत, बागोटा में चट्टान तले दबा किसान

less than 1 minute read
राजसमंद के बागोट में चट्टान के नीचे दबा व्यक्ति

राजसमंद/केलवा. जिले में रविवार को वर्षाजनित हादसों में एक महिला व एक किसान की मौत हो गई। केलवा थाना क्षेत्र में रिमझिम बरसात के चलते एक मकान का छज्जा टूटने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सरिता उर्फ लाली देवी (40) पत्नी हिम्मत सेवक शर्मा दोपहर में घर के बाहर बरामदे में बैठी हुई थी। तभी अचानक मकान का छज्जा महिला के सिर पर आ गिरा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। मलबे को हटाकर घायल महिला को निकाला और चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, रेवेन्यू इंस्पेक्टर शांतिलाल कुमावत ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसडीएम ने आसपास खंडहर पड़े मकानों को तुरंत प्रभाव से हटाने के सम्बंधित कार्मिकों को निर्देश दिए।

इधर, बागोटा में चट्टान तले दबने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। 46 वर्षीय प्रेमसिंह राजपूत जंगल में बकरियां चराने गया था, जो हादसे का शिकार हो गया। बारिश व तेज हवा के चलते भरभराकर चट्टान लुढ़क गई। बरसात से बचाव के लिए उसके नीचे बैठा प्रेमसिंह दब गया। राजसमंद तहसीलदार नारायणप्रसाद शर्मा, आरआई पकंज पालीवाल का दल पहुंचा। जेसीबी से चट्टान हटाकर शव बाहर निकलवाया। प्रेमसिंह की मौत के बाद परिवार में पत्नी के साथ तीन बच्चे भी बेसहारा हो गए हैं। परिवार में एक नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बेटा, डेढ़ साल की बेटी व एक सात वर्षीय बेटी है। प्रेमसिंह के घर नहीं लौटने पर परिजन वहां पहुंचे, तो पता चला।

Published on:
19 Jun 2023 01:11 pm
Also Read
View All
Success Story: कंटेंट क्रिएशन ने बदल दी राजस्थान के रमेश चौहान की जिंदगी, सिविल इंजीनियर से बन गए इन्फ्लुएंसर, आज हो रही मोटी कमाई

रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

अगली खबर