- चारभुजा थाना पुलिस की कार्रवाई
चारभुजा. आदतन अपराधियों तथा मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक अवैध पिस्टल और कार जप्त कर ली, जबकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
चारभुजा थाना प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि अभियान के तहत मोराना चौराहा पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार तेज गति से पड़ासली रोड की तरफ से आती हुई नजर आई। इस कार को नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के लिए रुकवाया। इस पर कार चालक ने स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, जिस पर कार के पीछे वाले टायर को पंचर कर दिया। फिर भी स्कॉर्पियो कार को भगाकर एक किलोमीटर दूर भोपजी की भागल के पास गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। इस पर हेड कांस्टेबल फतेहसिंह को स्कॉर्पियो कार की निगरानी के लिए खड़ा किया। पुलिस ने कार चालक को काफी तलाश किया, लेकिन वह जंगल में पहाडिय़ों से होता हुआ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चालक की सीट के पास एक अवैध देसी पिस्टल मिली। अवैध पिस्टल व बिना नंबरी कार को पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। वहीं, थाने में एफ आई आर पंजीकृत कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में कुंभलगढ़ के उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा, फतहसिंह, रामकरण भगवानाराम, जेठाराम, लोकेश व सुरेश कुमार मौजूद थे।
धारदार हथियार से धमकाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
देवगढ़. स्थानीय पुलिस ने धारदार हथियार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि 24 सितंबर को हेड कांस्टेबल कमल कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें सूचना मिली कि गांव सोलीखेड़ा काछबली में एक युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहा है व लोगो को डरा धमका रहा हैं। इस पर हेड कांस्टेबल मीणा, कांस्टेबल ज्वालासिंह, सुरेश कुमार, गुलजार सिंह सोलीखेड़ा सरकारी प्राथमिक स्कूल के सामने आम रास्ते पर पहुंचे, जहां एक नौजवान लड़का अपने हाथ मे एक युवक लोहे की नंगी कटार लेकर हवा में लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था। इस पर पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ा तथा उसके हाथ में ली हुई धारदार लोहे की नंगी कटार को छुड़ाया। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुलदेव सिंह (21) पुत्र लुम्बसिंह रावत निवासी सोलीखेड़ा काछबली थाना देवगढ़ होना बताया। राहुलदेव सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार लोहे की नंगी कटार लेकर घूमने बाबत लाईसेन्स व वैध कागजात के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। राहुलदेवसिंह द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार लोहे की नंगी कटार लेकर घूमना व आम लोगों में भय व्याप्त करने पर आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
फोटो आरजे 2733. पुलिस की गिरफ्त में आम्र्स एक्ट का आरोपी। देवगढ़