
राजसमंद के कलक्ट्रेट स्थित उद्यान में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
नगर परिषद की ओर से वर्षो पहले कलक्ट्रेट के पास बने उद्यान के रख-रखाव की जिम्मेदारी जे.के. टायर कम्पनी को दी थी। गत कुछ वर्षो से इसके रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इसके कारण नगर परिषद की ओर से सितम्बर माह में जे.के. के साथ अनुबंध को समाप्त कर दिया गया। उद्यान का नाम बदलकर महाराणा प्रताप उद्यान कर दिया गया। यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में भी लिया गया। इसके बाद से यह नाम सिर्फ कागजों में चल रहा है। उद्यान के बाहर सेल्फी पाइंट के पास जे.के. गार्डन पब्लिक पार्क और कलक्ट्रेट के अंदर से जाने वाले गेट पर लगे साइन बोर्ड पर इसका नाम तक नहीं बदला गया। नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से कई बार नाम बदलवाने के निर्देश दिए, इसके बावजूद अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि करीब 20 वर्ष पहले उक्त उद्यान का नाम जे.के.टायर पब्लिक पार्क किया गया था, तभी से इसकी सार-संभाल की जिम्मेदारी जे.क.े के पास थी।
अश्वारूढ़ प्रतिमा लगी, लोकार्पण का इंतजार
शहर के महाराणा प्रताप उद्यान में लगी अश्वारूढ़ प्रतिमा को भी लोकार्पण का इंतजार है। इसकी लागत करीब 30 लाख रुपए हैं। पहले यहां पर छोटी प्रतिमा लग गई थी। उसे हटवाकर फिर से नई प्रतिमा लगवाई गई। विधानसभा चुनाव के चलते प्रतिमा का लोकार्पण नहीं हो पाया था। अब भी इसके लोकार्पण का इंतजार है।
सेल्फी पाइंट को फिर तोड़ा
कलक्ट्रेट के बाहर लगे सेल्फी पाइंट को फिर से क्षतिग्रस्त कर दिया है। सेल्फी पाइंट को आकर्षक बनाने के लिए उसके पीछे बेल आदि लगाई गई थी। बेल के लिए लगाए गए डिब्बे भी गायब हो गए हैं और उसमें लगी बेल भी खराब हो गई है। सेल्फी पाइंट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण इसे कई बार तोड़ा जा चुका है। सेल्फी पाइंट की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए, जिससे उसे नुकसान पहुंचाने वाले की पहचान हो सके और कार्रवाई की जा सके।
साइन बोर्डो को जल्द कराया जाएगा चेंज
जे.के.गार्डन का नाम महाराणा प्रताप उद्यान हो चुका है। इसके बाहर लगे बोर्ड आदि पर लिखे नाम को जल्द बदलवाया जाएगा।
- तरूण बाहेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद
Published on:
11 Jan 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
