22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का होने लगा विरोध

- मोबाइल विक्रेताओं ने बंद रखे प्रतिष्ठान, किया विरोध प्रदर्शन, जिले में 76 हजार महिलाओं को दिए जाएंगे मोबाइल

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान के इस शहर में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का होने लगा विरोध

राजस्थान के इस शहर में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का होने लगा विरोध

राजसमंद. राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के विरोध में जिले के सभी मोबाइल विक्रेताओं ने रैली निकालकर एडीएमसिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतीक कौशिक ने बताया कि जिले भर के मोबाइल विक्रेता और इलेक्ट्रॉनिक शॉप संचालक गुरुवार को इक_े हुए। उन्होंने इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में एक ही ठेकेदार की ओर से मोबाइल बांटने के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर रैली निकाली। यह रैली जलचक्की से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सरकार की ओर से जो मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं इसमें किसी एक कंपनी को टेंडर दिया गया है, जबकि इसमें सभी को मौका दिए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को नि:शुल्क मोबाइल वितरण किया जा रहा है। इसमें वर्तमान में एकल महिला, बालिकाओं, मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाओं को वितरण किया जा रहा है। राजसमंद जिले में 76 हजार महिलाओं को यह मोबाइल दिए जाएँगे। मोबाइल विक्रेताओं ने बताया कि जिले में एक हजार के करीब मोबाइल की दुकानें है। ऐस में इनकी दुकानें बंद होने की नौबत आ जाएगी।