
राजसमंद के भीम-उदयपुर रोड पर बना सीएनजी पंप
राजसमंद. जिले में अभी तक सात सीएनजी पंपों में से मात्र एक पंप ही शुरू हो सका है। इसके अलावा शेष पंपों को शुरू होने में दो माह का समय लगने की उम्मीद है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण सीएनजी की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
जिले के चौपहिया वाहन चालक पेट्रोल और डीजल से सस्ते विकल्प सीएनजी का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण दिनों-दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है। इसके कारण जिले में सात सीएनजी पंप स्वीकृत किए गए थे। इसमें से अभी तक मात्र भीम-उदयपुर रोड स्थित सीएनजी पंप शुरू हो सका है। शेष पंप एनओसी के चक्कर में अटके पड़े हैं। इसके मिलने के बाद ही इन्हें शुरू किया जा सकेगा। अनुमान के मुताबिक इसे शुरू होने में दो माह से अधिक का समय लगने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर सहित अन्य शहरों में सीएनजी के कई पंप खुल चुके हैं। सीएनजी से वाहनों के संचालन से प्रदूषण कम होता है साथ ही यह सस्ता भी पड़ता है। इसके लिए वाहन चालकों को सीएनजी का किट लगवाना होगा।
यहां शुरू होने है पेट्रोल पंप
- नेगडिय़ा के महाराणा प्रताप पंप
- चारभुजा के छोगाला पंप
- कैलवा का चौहान फिलिंग स्टेशन
- कुंवारिया स्थित पेट्रोल पंप
- मादा की बस्सी पुष्पक पट्रोल पंप
- नाथद्वारा के श्री छगनलाल एण्ड संस
यह है सीएनजी
यह एक प्राकृतिक गैस होती है। इसे संपीडि़त प्राकृतिक गैस भी कहते हैं। यह प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दबाब के अंदर से बने तरल को कहते हैं। यह हवा से हल्की होने के कारण आग आदि का खतरा कम हो जाता है।
अभी दो माह और लगेंगे
जिले में सात सीएनजी के पंप शुरू होने है। उनमें तकनीकी स्वीकृति अटकी हुई है। इसके कारण जुलाई माह के अंत तक इनके शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमानमें एक पंप शुरू हो चुका है।
- नितिन वैष्णव, विपणन प्रमुख इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
Published on:
01 Jun 2022 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
