21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभलगढ़ में ब्लैकमेल कांड के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन, तहसील बंद रहा सफल

हाल ही में विजयनगर, भीलवाड़ा और भारत के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ हुए ब्लैकमेल और अत्याचारों के विरोध में सोमवार को हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा आहूत कुंभलगढ़ तहसील बंद पूरी तरह सफल रहा।

2 min read
Google source verification
Kumbhalgarh News

कुंभलगढ़. हाल ही में विजयनगर, भीलवाड़ा और भारत के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ हुए ब्लैकमेल और अत्याचारों के विरोध में सोमवार को हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा आहूत कुंभलगढ़ तहसील बंद पूरी तरह सफल रहा। क्षेत्र के बाजार सुबह से दोपहर तक पूरी तरह बंद रहे, और सैकड़ों लोग गणेश चौक पर एकत्रित हुए, जहां समिति के प्रमुख सदस्य जगन्नाथ श्रीमाली, महिपाल सिंह बारहठ और रजनीश शर्मा ने ब्लैकमेल कांड के खिलाफ कड़ी निंदा की और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।

समिति ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

ब्लैकमेल कांड पर गुस्साए हुए लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की। समिति द्वारा आयोजित सभा में कुंभलगढ़ में समाज विशेष के अवैध कब्जों को हटाने की बात की गई, और हनुमान जयंती से पूर्व इन कब्जों को हटाने का संकल्प लिया गया। इसके बाद, प्रदर्शनकारी रैली के रूप में कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

समिति ने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर नॉन-वेज की दुकानों को बंद करने की मांग, केलवाड़ा से चारभुजा तक बस और टैक्सी का किराया तय करने, स्थाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था करने और बाहरी लोगों के दस्तावेजों के साथ पहचान करने की आवश्यकता का मुद्दा शामिल था।

शांति से किया गया मौन प्रदर्शन

रैली में भाग लेने वाले सभी लोग शांतिपूर्वक मौन प्रदर्शन करते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह पंवार, बब्बरसिंह चदाणा और प्रेममुख शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर उप पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, थाना अधिकारी विशाल गवारिया और आमेट, केलवा, चारभुजा थाने का पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।