
Medical collage
नाथद्वारा. कभी नाथद्वारा के लोगों ने बड़े अरमानों से सपना देखा था — एक भव्य मेडिकल कॉलेज का, जो न केवल क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांति लाएगा, बल्कि युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के नए द्वार खोलेगा। मगर अब यह सपना चारदीवारी तक सिमट गया है — एक ऐसी चारदीवारी जो खंडहर बनने की कगार पर खड़ी है और जिसके भीतर न तो कोई कक्षा है, न कोई प्रयोगशाला, और न ही चिकित्सा की कोई उम्मीद।
नाथद्वारा शहर के पास स्थित गुंजोल गांव में करीब 80 बीघा भूमि पर 325 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ जिले के पहले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी। चारों ओर उम्मीदों का उत्साह था। लोगों ने सोचा था कि अब इलाज के लिए उदयपुर या जयपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लेकिन ये सारी आशाएं अब बीते कल की बातें बनती जा रही हैं। कॉलेज निर्माण का काम करीब एक साल पहले चारदीवारी के निर्माण के साथ रुक गया। न तो काम आगे बढ़ा, न ही किसी इमारत की आहट सुनाई दी। निर्माणाधीन क्षेत्र अब वीरान पड़ा है। अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है।
सबसे बड़ा संकेत इस बात का है कि सरकार ने अब निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी (राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन) से अब तक के खर्चों का ब्योरा मांगा है। इसका मकसद है कि "देय राशियों का निपटारा करना।" यह बिल्कुल वैसा है जैसे किसी अधूरी कहानी का अंतिम अध्याय लिखा जा रहा हो। प्रशासनिक हलकों में भी यह चर्चा जोरों पर है कि जब सरकार परियोजना की देनदारियां निपटाने में लगी हो और आगे का काम एक साल से बंद हो, तो साफ है कि यह मेडिकल कॉलेज शायद कभी धरातल पर उतर ही नहीं पाएगा।
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (राजमेस) ने भी अब कार्यकारी एजेंसी से विस्तृत खर्चों का विवरण मांग लिया है। जानकारों का कहना है कि यह एक और संकेत है कि सरकार इस परियोजना को अब खत्म मान चुकी है। यह कदम आमतौर पर तभी उठाया जाता है जब कोई योजना अब पुनः शुरू होने की स्थिति में नहीं होती।
जिले का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में स्वीकृत हुआ था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के अंतिम बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। 325 करोड़ की योजना स्वीकृत तो हुई, मगर भाजपा सरकार बनते ही ठंडे बस्ते में चली गई। मेडिकल कॉलेज लाने के लिए नाथद्वारा के तत्कालीन विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने खासे प्रयास किए थे। शिलान्यास के बाद चारदीवारी निर्माण के दौरान ही कॉलेज का काम बंद हो गया तो वर्तमान विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ ने भी विधानसभा में काम दोबारा योजनाबद्ध तरीके से शुरू करने की सरकार से गुहार लगाई थी।
5 जून 2023 को जिला कलक्टर ने राजस्व ग्राम गुंजोल में राजकीय मेडिकल कॉलेज राजसमंद-नाथद्वारा के नाम भवन निमार्ण के लिए 20 हेक्टेयर यानि करीब 80 बीघा भूमि का आवंटन किया था।
8 जून 2023 को राजकीय मेडिकल कॉलेज राजसमंद-नाथद्वारा के लिए राज्य सरकार के बजट घोषणा 2023-24 के तहत 325 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मंजूर की गई।
13 जून 2023 को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) द्वारा राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया।
31 अगस्त 2023 को मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी निर्माण के लिये कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी ने कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) जारी किया।
3 अक्टूबर 2023 को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के नियमों व मानदंडों का पालन करते हुए मेडिकल कॉलेज निर्माण से संबंधित कार्यों के क्रियान्वन और समन्वयन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
3 अक्टूबर 2023 को ही मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल निर्माण व उपकरणों के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की।
5 अक्टूबर 2023 को राजकीय मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए शिलान्यास का राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया, जिसमें खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली जुड़े।
5 अक्टूबर 2023 को कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी ने मेडिकल कॉलेज भवन के निमार्ण का वर्कऑर्डर जारी किया। डेढ़ साल में अभी तक सिर्फ बाउंड्री वॉल का कार्य हुआ है।
सरकार ने ये पूछा है कि अभी तक कितना खर्च हुआ है। कहा गया है कि अब तक की जो भी देनदारी है, उसका क्या हिसाब-किताब भिजवाया जाए। इसके मायने क्या है, ये स्पष्ट रूप से मैं नहीं कह सकता। कोई भी निर्णय सरकार ही ले सकती है।
लालचंद वर्मा, एक्सईएन, आरएसआरडीसी
Published on:
24 May 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
