27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक ब्रेक लगाने से ट्रेलर से टकराया मिनी ट्रक, चालक की मौके पर मौत

फोरलेन बाइपास पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनंता अस्पताल के पास एक मिनी ट्रक अचानक ब्रेक लगाने वाले ट्रेलर से जा भिड़ा।

2 min read
Google source verification
Accident News

Accident News

देलवाड़ा. फोरलेन बाइपास पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनंता अस्पताल के पास एक मिनी ट्रक अचानक ब्रेक लगाने वाले ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें चालक बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, नाथद्वारा से उदयपुर की ओर जा रहा मिनी ट्रक जैसे ही अनंता अस्पताल के समीप पहुंचा, तभी उसके आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तेज रफ्तार होने के कारण मिनी ट्रक के चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और ट्रक सीधे ट्रेलर में जा घुसा।

टक्कर के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत देलवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई सुरेन्द्र सिंह राठौड़ पुलिस जाब्ते के साथ तथा फोरलेन टोल प्रबंधन की इंसीडेंट रेस्क्यू टीम के अमित इंदुलकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू टीम ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से मिनी ट्रक के पिचके केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। मृतक की पहचान गोपाल नगारची (74), निवासी चावंड, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। घायल अवस्था में चालक को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के चलते कुछ देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। रेस्क्यू टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने मृतक का शव देलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, मिनी ट्रक कांकरोली से माल खाली कर उदयपुर लौट रहा था। हादसे के बाद ट्रेलर चालक अपना वाहन मौके से भगा ले गया। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।