
रेलमगरा. कांटिया खेड़ा में शिकंजे में फंसने से मृत पैंथर।
राजसमंद (रेलमगरा) . थाना क्षेत्र के कांटिया खेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक खेत में लगे फंदे में फंसने से मादा पैंथर की मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद कैंसर के पैरों से नाखून उखाडऩे का मामला सामने आया है। इसको लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कांटिया खेड़ा गांव के खेत में लगी फसल को पशुओं से बचाने के लिए लगाए गए फंदे में एक मादा पैंथर का पैर फंस गया। घटना में पैंथर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर राजसमंद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस पर मौके पर पैंथर के शव के पैरों से नाखून उखाड़ लिए जाने का मामला सामने आया। इसकी सूचना पर उपवन संरक्षक विनोद राय सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इन्होंने स्थिति का जायजा लिया तो पैंथर के शव से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाखून उखाड़ लिए जाने की बात सही पाई गई। इस पर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस की सहायता से मामले की तहकीकात की एवं कांटिया खेड़ा निवासी आसुराम पुत्र मांगीलाल भील, रवि पुत्र माधवलाल भील, एवं हरीराम पुत्र बाबूलाल गुर्जर को पैंथर के नाखून उखाडऩे के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से पैंथर के 10 नाखून भी बरामद कर लिए। वहीं इस मामले में फरार हुए एक अन्य आरोपी नितेश पुत्र उदयलाल गुर्जर की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पैंथर का शव वन कर्मी अपने साथ राजसमंद ले गए। वहां वन कर्मियों की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश होंगे।
Published on:
08 Mar 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
