22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के नोमिनल रोल नंबर जारी

- 15 फरवरी तक त्रुटि सुधार का मौका

less than 1 minute read
Google source verification

आईडाणा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने वर्ष 2023 की कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षा के नोमिनल रोल नंबर जारी कर दिए हैं।

संस्था प्रधानों को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा 2023 की नोमिनल रोल नंबर में छात्रों का विवरण विद्यालय अभिलेखों से मिलान करना होगा। उच्च माध्यमिक परीक्षा में परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उपनाम आदि माध्यमिक परीक्षा के अंकतालिका के अनुसार होना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की विरोधाभास की स्थिति में परीक्षार्थी की दसवीं की अंकतालिका की फोटो प्रति एवं संशोधन शुल्क रू 200 प्रति संशोधन की दर से ड्राफ्ट सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर के नाम से 15 फरवरी 2023 तक प्रेषित करना होगा। वहीं, माध्यमिक परीक्षा का विवरण विद्यालय के स्कॉलर रजिस्टर के अनुरूप होना आवश्यक है। किसी भी प्रकार के विरोधाभास की स्थिति में स्कॉलर रजिस्टर की प्रति, पूर्व शाला की टीसी की प्रति एवं संशोधन शुल्क रू 200 के दर से प्रेषित करना होगा। विषय परिवर्तन की स्थिति में विद्यालय द्वारा प्रमाणीकरण देना होगा कि छात्र ने वर्ष पर्यन्त संशोधित विषय में ही अध्ययन किया है तथा अद्र्धवार्षिक परीक्षा भी उक्त विषय में ही दी है तथा विषय परिवर्तन के लिए नियमानुसर परीक्षा शुल्क (प्रति विषय) का ड्राफ्ट प्रेषित करने पर ही विषय संशोधन, परिवर्तन पर विचार किया जाएगा। प्रायोगिक विषय की स्थिति में प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय पृथक से देय होगा। प्रविष्ट होने वाले छात्रों को पूर्व वर्ष में लिए गए विषयों में ही प्रवेशाज्ञा दी जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवक्ष चित्र में त्रुटि होने अथवा प्रवेश पत्र में मुद्रित नहीं होने पर शाला के पत्र पर परीक्षार्थी का सही आवक्ष चित्र व हस्ताक्षर प्रमाणित कर मय संशोधन शुल्क 200 रु प्रति की दर से अविलंब बोर्ड को भेजना होगा।